शादी के बाद अक्सर लड़कियों में दिखते हैं ऐसे बदलाव

1110 0

डेस्क। शादी एक ऐसा बंधन है जिसमें लड़की अपना घर बार छोड़कर नए घर में नए अरमानों के साथ प्रवेश करती है। लड़की का न सिर्फ घर बदलता है बल्कि बहू बनते ही कई आदतें भी बदल जाती है। अक्सर बदलाव का अच्छा या बुरा असर उनके पति पर पड़ता है जानें कैसे –

ये भी पढ़ें :-डल स्किन को मिनटों में जान भर देगा ग्रीन टी फेस मिस्ट, जानें कैसे 

1-शादी से पहले घर के हिसाब किताब में कतई रुचि न रखने वाली लड़कियां शादी होते ही अकाउंटेंट बन जाती हैं। पति कितना कमाते हैं, ससुर कितना कमाते हैं, किसने किससे कितना लिया, कितना खर्च हुआ,सब पर इनकी निगाह और स्पेशल कमेंट तैयार रहते हैं।

2-शादी से पहले अपनी बहन के कपड़ने पहनने में संकोच न करने वाली लड़कियां शादी के बाद घर की अन्य औरतों और खासकर ननद से कंपटीशन करने लगती है। उन्हें हर चीज में अपडेट रहना है। कपड़ों में, स्टेटस में और फैशन में भी।भले ही काम की चीज न मिले लेकिन कंपटीशन के चलते लड़कियां शादी के बाद अनाप शनाप खरीदारी करने से बाज नहीं आतीं।

3-हर लड़की को शादी के बाद शिकायत रहती है कि उनका पति पहले जैसा नहीं रहा। अब कोई शादी के बाद पहले जैसा कैसे रह सकता है। शादी से पहले रिश्ते में बेफिक्री, मौजमस्ती और लापरवाही रहती है जिसका शादी के बाद कोई स्कोप नहीं रहता। लेकिन लड़कियों को पति से ये शिकायत रहती है।

Related Post

Police conduct checking campaign regarding upcoming festivals and covid19

आगामी त्योहारों और कोविड को लेकर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया

Posted by - March 23, 2021 0
आगामी त्योहारों और कोविड 19 महामारी के मद्देनजर जॉइंट पुलिस कमिश्नर लॉ ऑडर नवीन अरोरा और एसीपी गाजीपुर ने सोमवार…