राजपक्षे

राजपक्षे बोले- श्रीलंका आतंकियों से खुद निपट लेगा, नहीं चाहिए भारत से एनएसजी

820 0

नई दिल्ली। ईस्टर रविवार के दिन श्रीलंका के कोलंबो में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से मिली मदद पर पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने शुक्रिया अदा किया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि श्रीलंका की जमीन पर कोई विदेशी सुरक्षाबल नहीं चाहिए।

हमारे अपने सुरक्षा बल काफी सक्षम हमें उन्हें और आजादी और शक्ति देने की ज़रूरत 

महिंदा राजपक्षे ने कहा कि ‘भारत मददगार रहा है, लेकिन नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी ) के आने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे अपने सुरक्षा बल काफी सक्षम हैं। हमें उन्हें और आजादी और शक्ति देने की ज़रूरत है।

पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे ने कहा कि राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना और प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे ही ईस्टर धमाकों के जिम्मेदार

महिंदा राजपक्षे की यह टिप्पणी एक सरकारी अधिकारी के यह बताए जाने के बाद आई है कि श्रीलंका की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने NSG को स्टैंडबाय पर रखा है। बता दें कि पिछले साल तख्तापलट में शामिल पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे ने श्रीलंका सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना और प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे ही ईस्टर धमाकों के जिम्मेदार हैं, जिसमें करीब 250 से ज्यादा लोगों की जान चली गई।

ये भी पढ़ें :-अमेरिका का भारत को झटका, नहीं दी पाकिस्तानी एफ-16 की जानकारी 

राष्ट्रपति सिरिसेना के पास ही रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय पुलिस की देखरेख की जिम्मेदारी

बता दें कि राष्ट्रपति सिरिसेना के पास ही रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय पुलिस की देखरेख की जिम्मेदारी है। ऐसा कहा जा रहा है कि रनिल विक्रमसिंघे को पिछले साल सत्ता से बेदखल करने की कोशिशें विफल होने के बाद उन्हें सुरक्षा से जुड़ी अहम बैठकों से दूर रखा जा रहा था।राजपक्षे ने कहा कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भी राजनीति करने में व्यस्त हैं। देश में बढ़ते कट्टरपंथ के बारे में सभी जानते हैं। उन्हें बस वोट बैंक की फिक्र है और इस कारण उन्होंने कार्रवाई नहीं की।

पहले ही यह बात स्वीकार कर चुके हैं अधिकारी

श्रीलंका के शीर्ष अधिकारी पहले ही ये स्वीकार कर चुके हैं कि बम धमाकों से एक हफ्ते पहले उन्हें कुछ इंटेलीजेंस यूनिस्ट से इसकी सूचना मिली थी, लेकिन इन धमाकों को रोकने के लिए ज्यादा कुछ नहीं किया गया। श्रीलंका के पुलिस चीफ पूजीथ जयसुंदरा और डिफेंस सेक्रेटरी हेमासिरी फर्नेंडो ने बम धमाकों के बाद अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।

ये भी पढ़ें :- प्रियंका गांधी बोली-मुझे नहीं पता नरेन्द्र मोदी कौन सी जाति के? 

श्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने ट्वीट किया कि हम सामूहिक रूप से इसकी जिम्मेदारी ली

सीरियल बम धमाकों के बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने ट्वीट किया कि हम सामूहिक रूप से इसकी जिम्मेदारी लेते हैं। हमारी सरकार, पुलिस और इंटेलीजेंस एजेंसियां धमाकों को रोकने में नाकाम रही, इसके लिए हम नागरिकों और धमाके के पीड़ितों से माफी मांगते हैं।

पीएम के दावे के महिंदा राजपक्षे ने किया खारिज

इधर, पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने पीएम विक्रमसिंघे के उस दावे को खारिज किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिन लोगों ने इस्लामिक स्टेट (ISIS) ज्वॉइन करने के लिए राज्य छोड़ा है, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती। राजपक्षे ने कहा कि देश का मौजूदा कानून ऐसे टेरर लिंक से निपटने के लिए काफी है।

Related Post

105 साल की परदादी का रिकॉर्ड

केरल : 105 साल की परदादी ने बनाया नया रिकॉर्ड, चौथी कक्षा की पास परीक्षा

Posted by - February 5, 2020 0
तिरूवनंतपुरम। केरल की 105 वर्षीय परदादी चौथी कक्षा के समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर देश की सबसे अधिक उम्र वाली विद्यार्थी…
Deepotsav

दीपोत्सव 2024: दीपोत्सव की सफलता के लिए राम की पैड़ी पर हुआ पूजन-अर्चन

Posted by - October 22, 2024 0
अयोध्या । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में आठवें दीपोत्सव (Deepotsav) को भव्य और दिव्य बनाने की तैयारी पूरी कर…
CM Yogi

प्रबुद्ध सम्मेलन के जरिए क्लीन स्वीप का संकल्प लेकर मैदान में उतरेंगे सीएम योगी

Posted by - March 26, 2024 0
लखनऊ । लोकसभा आम चुनावों की घोषणा के बाद अब बुधवार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi ) फुल एक्शन में…
CM Yogi

रामचरितमानस ग्रंथ जलाकर देश-दुनिया के 100 करोड़ हिंदुओं का अपमान कर रही सपा

Posted by - February 25, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार को सदन में समाजवादी पार्टी पर खूब तंज कसा। रामचरित मानस (Ramcharitmanas)…
Deepotsav

दीपोत्सव 2024: लाइव टेलीकास्ट के जरिए पूरी दुनिया देखेगी अयोध्या की भव्यता

Posted by - October 28, 2024 0
अयोध्या। आठवें दीपोत्सव (Deepotsav) की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राम की पैड़ी पर दीप बिछाने का काम तकरीबन पूरा…