नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय जेएनयू में बीते पांच जनवरी को हुई हिंसा में जेएनयू वीसी प्रोफेसर सुधीर कुमार सोपोरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कैंपस में हिंसा की हालिया घटनाएं बहुत ही निराशाजनक हैं। अविश्वास के कारण ऐसी स्थितियां होती हैं। यह विश्वविद्यालय प्रशासन के संचार की कमी है जो विश्वास के स्तर को कम करती है।
SK Sopory, former JNU VC: I think the administration should take the initiative to talk to students. When I was there, my doors were always open. I always had a diary of the demands of the students. For demands which could be fulfilled, measures were taken accordingly.(10.01) https://t.co/sCLjEOxUra
— ANI (@ANI) January 11, 2020
जेएनयू के पूर्व वीसी एसके सोपोरी ने कहा कि मुझे 25 वर्षों से जेएनयू में काम करने का अनुभव है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि प्रशासन को छात्रों से बात करने की पहल करनी चाहिए। जब मैं वहां था, मेरे दरवाजे हमेशा छात्रों से बात करने के लिए खुले थे। मेरे पास हमेशा छात्रों की मांगों की एक डायरी थी। जिन मांगों को पूरा किया जा सकता था, उनके अनुसार उपाय किए गए।