Site icon News Ganj

जेएनयू हिंसा निराशाजनक, अविश्वास के कारण ऐसी स्थितियां पैदा हुई : प्रो.एसके सोपोरी

प्रो.एसके सोपोरी

प्रो.एसके सोपोरी

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय जेएनयू में बीते पांच जनवरी को हुई हिंसा में जेएनयू वीसी प्रोफेसर सुधीर कुमार सोपोरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कैंपस में हिंसा की हालिया घटनाएं बहुत ही निराशाजनक हैं। अविश्वास के कारण ऐसी स्थितियां होती हैं। यह विश्वविद्यालय प्रशासन के संचार की कमी है जो विश्वास के स्तर को कम करती है।

जेएनयू के पूर्व वीसी एसके सोपोरी ने कहा कि मुझे 25 वर्षों से जेएनयू में काम करने का अनुभव है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि प्रशासन को छात्रों से बात करने की पहल करनी चाहिए। जब मैं वहां था, मेरे दरवाजे हमेशा छात्रों से बात करने के लिए खुले थे। मेरे पास हमेशा छात्रों की मांगों की एक डायरी थी। जिन मांगों को पूरा किया जा सकता था, उनके अनुसार उपाय किए गए।

Exit mobile version