shalini sharma

शालिनी ने बढ़ाया लखनऊ का मान, NASDAQ की दीवार पर मिली जगह

775 0

लखनऊ के एक इन्वेंटर लेडी (shalini sharma) को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में NASDAQ यानी नेशनल एसोसिएशन ऑफ सिक्योरिटी डीलर्स ऑटोमेटिक क्वोटेशन, स्टॉक एक्सचेंज की दीवार पर जगह दी गई है।

जिन्होंने ई वेस्ट एक्सचेंज के क्षेत्र में बड़ा काम किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल उद्योग क्षेत्र के लिए बाजार पर आधारित तंत्र और परिपत्र अर्थव्यवस्था मॉडल के टाइटल से NASDAQ की दीवार पर जगह दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका जाने से ठीक 1 दिन पहले इस फोटो को NASDAQ की दीवार पर जगह दी गई है।

जानकारी के मुताबिक लखनऊ की शालिनी शर्मा (Shalini Sharma) जो संशोधन ई वेस्ट एक्सचेंज कंपनी की फाउंडर हैं। जिन्होंने ई-कचरा के क्षेत्र में काफी काम किया है।

न्यूयॉर्क की NASDAQ दीवार पर 22 सितंबर को 4.30 बजे ET पर जगह दी गयी है। शालिनी शर्मा ने 1997 और 2000 के बीच लखनऊ यूनिवर्सिटी से एनवायरमेंटल साइंस में मास्टर डिग्री की है।

इसके बाद इन्होंने 2001 से 2007 तक पीएचडी फिलॉसफी और एनवायरनमेंट में लखनऊ यूनिवर्सिटी से पीएचडी की।

बाद में उन्होंने एयर पॉल्यूशन पर भी काफी काम किया है और मौजूदा समय में हैदराबाद में रह, अपनी कंपनी संशोधन को चला रही हैं।

Related Post

IPL नीलामी में नहीं होंगे गेल, स्टार्क, स्टोक्स, वोक्स, सैम कुरेन और आर्चर

Posted by - January 22, 2022 0
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन…
Viswanathan Anand

नॉर्वे शतरंज: विश्वनाथन आनंद ने विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को दी मात

Posted by - May 31, 2022 0
ओस्लो। भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand ) ने मंगलवार को नॉर्वे शतरंज के ब्लिट्ज इवेंट के सातवें दौर में…