Shahid Kapoor

शाहिद कपूर की फिल्म 14 अप्रैल को नहीं होगी रिलीज, देखें नई डेट

477 0

मुंबई: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur) अभिनीत फिल्म ‘जर्सी’ पहले इस माह में 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है। फिल्म के स्थगित होने की खबर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के माध्यम से आई, जिन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “#Xclusiv… BREAKING NEWS… #Jersey POSTPONED by a Week… 22 अप्रैल को *सिनेमा* में रिलीज़ होगी। कल देर रात को इस बात का फैसला लिया गया।

फिल्म के निर्माता अमन गिल के एक बयान में कहा गया है कि एक टीम के रूप में, हमने ‘जर्सी’ में अपना खून-पसीना और आंसू बहाए हैं और चाहते हैं कि हमारी प्यारी फिल्म आप सभी तक व्यापक तरीके से पहुंचे। जर्सी अब 22 अप्रैल को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में जल्द लागू होगा समान नागरिक संहिता

हालांकि फिल्म के स्थगित होने का कारण पता नहीं चला है, कई लोगों ने तर्क दिया है कि यह दक्षिण सुपरस्टार यश की अखिल भारतीय फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के साथ बड़े टकराव से बचने के लिए हो सकता है, जो 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में हिट होगी। ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ पहले से ही ब्लॉकबस्टर हिट ‘केजीएफ: चैप्टर 1’ का सीक्वल है और इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।

यह भी पढ़ें: केमिकल कंपनी में बड़ा धमाका, आधा दर्जन कर्मचारियों की गई जान

Related Post

काशी हिले छपरा हिले...

भोजपुरी गीत : ‘काशी हिले, छपरा हिले, पटना हिलेला…’ देखें वायरल Video

Posted by - March 25, 2020 0
नई दिल्ली। भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर रितेश पांडेय का नया गाना लोगों को सिर चढ़कर बोल रहा…