Bigg Boss 13

Bigg Boss 13 से अलविदा होंगे सलमान खान, ये करेंगी होस्ट!

807 0

नई दिल्ली। टेलीविजन के पॉपुलर शो Bigg Boss 13 वां सीजन किसी न किसी वजह से आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। कभी घर के कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस, तो कभी घरवालों के बीच अचानक रोमांस की खबरें आती रहती हैं, लेकिन दर्शकों को शो का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है क्योंकि इस दिन सलमान खान बिग बॉस में नजर आते हैं। सलमान हफ्ते भर कंटेस्टेंट द्वारा की गई हरकतों पर उनकी क्लास लगाते हैं। खबर है कि सलमान बीच में ही शो छोड़ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो Bigg Boss 13 को उनकी दोस्त होस्ट करती दिख सकती हैं।

Bigg Boss 13 वां सीजन की टीआरपी के चलते शो की अवधि भी बढ़ा दी गई

Bigg Boss 13 वां सीजन की टीआरपी के चलते शो की अवधि भी बढ़ा दी गई है। इस बीच शो के फिनाले की तारीख भी सामने आई है। आमतौर पर ये शो तीन महीने के लिए होता है लेकिन खबरों के मुताबिक शो को पांच हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस का फिनाले 16 फरवरी 2020 को शूट किया जाएगा।

एक तरफ जहां Bigg Boss 13  को पांच हफ्ते आगे बढ़ाने की बात सामने आ रही है तो वहीं ऐसी खबरें भी हैं कि सलमान खान शो को अलविदा कह सकते हैं। बता दें कि सलमान की आगामी फिल्म ‘राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई’ का शेड्यूल पहले से ही तय है। इसके साथ ही फिल्म से जुड़े दूसरे स्टार्स की डेट भी फिक्स हो चुकी है। ऐसे में बिग बॉस के लिए शूट कर पाना सलमान के लिए मुश्किल है।

इसके बाद शो के मेकर्स लगातार सलमान खान के साथ बात कर रहे हैं कि वो Bigg Boss 13 के लिए कुछ और दिन दे दें। सलमान पहले से ही अपनी अपकमिंग फिल्म राधे के लिए डेट्स बुक करा चुके हैं और ऐसे में उन्हें शो छोड़ना ज्यादा आसान ऑप्शन लग रहा है। अगर ऐसा होता है तो फराह खान उनकी जगह लेंगी।

ऐसा पहली बार नहीं होगा बिग बॉस को एक्सटेंशन मिला है। इससे पहले बिग बॉस के 8वां सीजन भी आगे बढ़ाया गया था। उस वक्त सलमान की जगह फराह खान ने शो होस्ट किया था। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था।

Related Post

शाहरुख खान के नाम पर स्कॉलरशिप

शाहरुख खान के नाम पर शुरू स्कॉलरशिप पाने वाली, ये हैं पहली भारतीय महिला

Posted by - February 27, 2020 0
नई दिल्ली। केरल की गोपिका कोट्टनथारायिल मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के नाम पर पर रखी गई। ला ट्रोब यूनिवर्सिटी पीएचडी…

धारा 370: ‘हमेशा सरकारें सोचती थी कि आतंकी क्या करने वाले हैं? पहली बार आतंकी सोच रहे हैं सरकार क्या करने वाली है?- निरहुआ

Posted by - August 8, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद देश की  जनता के साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी…