राहुल गांधी

राहुल का पीएम पर हमला, आधे चुनाव के बाद तय है कि भाजपा हार रही है

692 0

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार यानी आज सुबह दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दावा किया है कि नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे है। उन्होंने कहा कि आधे चुनाव के बाद यह तय हो चुका है कि मोदीजी चुनाव हार रहे हैं। उन्होंने रोजगार और भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बताते हुए पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा।

ये भी पढ़ें :-cyclone fani से ओडिशा में 8 की मौत, जनजीवन अस्त व्यस्त 

आपको बता दें राहुल ने इस दौरान पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। एक बार फिर कहा कि चौकीदार ही चोर है और ये एक नारा, एक सच्चाई है। उन्होंने राफेल विमान सौदा से लेकर मसूद अजहर को लेकर मीडिया के सवालों पर जवाब दिए।

ये भी पढ़ें :-मुसीबत में फसे सनी देओल, रोड शो के दौरान भगवान शिव के अपमान का लगा आरोप 

जानकारी के मुताबिक उन्होने बीजेपी और पीएम मोदी पर भारतीय सेना का अपमान करने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा, ”भारतीय सेना नरेंद्र मोदी की सेना नहीं. यह हिंदुस्तान की सेना है. मोदी जी ने सेना की तुलना वीडियो गेम से करके सेना का अपमान किया है। कांग्रेस ने कभी सेना का इस्तेमाल राजनीति के लिए नहीं किया।” उन्होंने कहा, ”पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय सिर्फ भारतीय सेना को जाता है।

Related Post

मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं

सरकार पुलिसकर्मियों के लिए काम का अच्छा माहौल सुनिश्चित करेगी – शाह

Posted by - October 21, 2019 0
नई दिल्ली। लाइन ऑफ ड्यूटी के दौरान जान गंवा चुके पुलिस कर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार…