रणजीत बच्चन हत्याकांड

रणजीत बच्चन हत्याकांड : पुलिस कमिश्नर बोले-दूसरी पत्नी ने प्रेमी संग मिल कराई हत्या

567 0

लखनऊ। विश्व हिंदू महासभा के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन हत्याकांड का खुलासा हो गया है। रणजीत की हत्या उसकी दूसरी पत्नी स्मृति श्रीवास्तव ने अपने प्रेमी देवेंद्र के साथ मिलकर करवाई है। देवेंद्र और स्मृति शादी करना चाहते थे, जिसमें रणजीत बच्चन बाधा बन रहे थे।

रणजीत बच्चन हत्याकांड में शामिल स्मृति श्रीवास्तव, देवेंद्र और संजीत गौतम गिरफ्तार , जबकि वारदात को अंजाम देने वाला शूटर जितेंद्र फरार

पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत पांडेय ने गुरुवर को प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल स्मृति श्रीवास्तव, देवेंद्र और संजीत गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि वारदात को अंजाम देने वाला शूटर जितेंद्र फरार है।

नुसरत जहां ने TikTok पर दिखाईं ऐसी अदाएं,वीडियो हुआ वायरल 

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि रणजीत बच्चन की हत्या के लिए स्मृति के प्रेमी देवेंद्र ने उकसाया था। स्मृति की गिरफ्तारी लखनऊ के विकास नगर स्थित उसके आवास से हुई, जबकि देवेंद्र को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है। रात तक उसे लखनऊ ले आया जाएगा।

संजीत गौतम को मोहनलालगंज के जबरौली से गुरुवार दोपहर गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि संजीत वही शख्स है जो कार चलाकर शूटर जीतेंद्र को हजरतगंज भाजपा मुख्यालय के पास छोड़ देता है। जहां से जितेंद्र रणजीत के पीछे ग्लोब पार्क तक जाता है और उसकी हत्या कर देता है। शूटर जितेंद्र अभी भी फरार है।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि स्मृति और देवेंद्र करना चाहते थे शादी 

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि स्मृति और देवेंद्र शादी करना चाहते थे, लेकिन रणजीत स्मृति को तलाक नहीं दे रहे थे। ये मामला 2016 से कोर्ट में लंबित था। जिससे देवेंद्र ने स्मृति के साथ मिलकर रणजीत बच्चन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसमें संजीत गौतम भी शामिल था।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि रणजीत हत्याकांड में लगभग 60 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज देखे गए

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि रणजीत हत्याकांड में लगभग 60 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज देखे गए। इसमें भाजपा कार्यालय के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बोलेनो कार और उससे उतरते संदिग्ध हत्यारे को शॉल ओढ़े हुए जाते देखा गया। इस फुटेज में दिखी कार दीपेन्द्र की निकली और उसे चलाने वाला चालक संजीत था। कार से उतरकर शॉल ओढ़े जाता हुआ जितेन्द्र है, जिसकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। उन्होंने बताया कि स्मृति ने ही अपने पति रणजीत की हत्या कराने के लिए दीपेन्द्र को उकसाया है। स्मृति रणजीत की दूसरी पत्नी थी और पहली पत्नी कालिंदी के रहते हुए रणजीत ने 2015 में स्मृति से विवाह कर लिया था। इसके बाद भी स्मृति से रणजीत का मिलना जुलना जारी था। दोनों की एक बच्ची भी है। कालिंदी को यह बात पता थी। रणजीत कालिंदी के साथ ही ओसीआर बिल्डिंग में रहते थे।

कालिंदी ने कहा तीन पत्नी वाली बात अफवाह 

रणजीत की पहली पत्नी कालिंदी शर्मा ने पुलिस को बताया है कि उनके विवाह के कुछ समय बाद रणजीत ने 2015 में लखनऊ की रहने वाली स्मृति से दूसरा विवाह कर लिया था। इससे कालिंदी को आपत्ति थी। रणजीत कालिंदी की बात स्मृति से भी कराते थे। कालिंदी के बच्चे की मौत हो जाने के बाद उसने स्मृति से बातचीत बंद कर दी। रणजीत स्मृति और उसकी बेटी से मिलने जाते थे। इसके अलावा कालिंदी ने तीन पत्नियों वाली बात को पूरी तरह से अफवाह बताया है।

रणजीत नहीं जाते थे ग्लोब पार्क 

रणजीत बच्चन रोजाना सुबह की सैर के लिए दयानिधान पार्क में जाते थे। घटना वाले दिन रणजीत टहलते हुए ग्लोब पार्क की तरफ मुड़ गये। कार से उतरकर शूटर जितेन्द्र ने शॉल ओढ़े उनका पीछा ​किया और मौका देखकर गोली चला दी। इस घटना को लूट दिखाने के लिए मोबाइल भी छीन लिया।

50 हजार का इनाम, चार पुलिसकर्मी  निलम्बित

रणजीत बच्चन की हत्या होने के तुरंत बाद ही पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने परिवर्तन चौकी के प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया। हत्यारोपित की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया।

Related Post

CM Bhajan Lal

युवाओं के उत्थान के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Posted by - January 12, 2025 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal) ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत है।…

नुसरत ने सोशल मीडिया पर शेयर की संगीत सेरेमनी की तस्वीर, पति संग हुईं रोमांटिक

Posted by - August 22, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां लोकसभा चुनाव के वक्त से ही चर्चा में हैं। कभी अपने बोल्ड…
मनोज तिवारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी के 57 उम्मीदवारों की सूची जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट?

Posted by - January 17, 2020 0
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी…
CM Dhami

वार्षिक कैलेंडर नमामि देवभूमि ‘संकल्प नये उत्तराखण्ड का’ विमोचन

Posted by - January 21, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के…
PM started dandi yatra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की वेबसाइट

Posted by - March 12, 2021 0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से पदयात्रा (स्वतंत्रता मार्च) को…