सेंसेक्स 40 हजार से नीचे फिसला

बाजार में जारी गिरावट: 48500 के नीचे पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम

356 0
नई दिल्ली। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। इसके बाद बाजार के खुलते ही इसमें जोरदार गिरावट देखी जा रही है। दोपहर 12.20 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 765.88 अंकों (1.56 फीसदी) की गिरावट के साथ 48414.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 238.50 अंक यानी 1.64 फीसदी नीचे 14,310.90 के स्तर पर था।
  • देश में बढ़ते कोरोना वायरस महामारी के आंकड़ों से निवेशक चिंतित हैं। 
  • गुरुवार को शेयर बाजार के खुलते ही इसमें जोरदार गिरावट देखी गई।
  • आज फार्मा और एफएमसीजी से अतिरिक्त सभी सेक्टर्स की शुरुआत गिरावट पर हुई।
  • इससे पहले इंट्राडे में सेंसेक्स 19 मार्च को 49 हजार के स्तर से नीचे आया था। 
सुबह 10.55 बजे-
बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 587.7 अंकों की गिरावट के साथ 48592.61 के स्तर पर था। निफ्टी की बात करें, तो इस दौरान यह 154.85 अंक नीचे 14,394.55 के स्तर पर था।

सुबह 10.11 बजे-

बाजार में गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा है। सेंसेक्स(Sensex) 386.89 अंकों की गिरावट के साथ 48793.42 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 99.25 अंक यानी 0.69 फीसदी नीचे 14,450.15 के स्तर पर था।
सुबह 9.28 बजे- 
सेंसेक्स(Sensex)  370.57 अंक (0.75 फीसदी) नीचे 48809.74 पर पहुंच गया और निफ्टी 116.50 अंकों की गिरावट के साथ 14432.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सुबह 9.15 बजे-
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 57.07 अंकों (0.12 फीसदी) की गिरावट के साथ 49,123.24 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 30.85 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 14,518.55 के स्तर पर खुला था। आज शुरुआती कारोबार में 518 शेयरों में बढ़त आई, 1060 शेयरों में गिरावट देखी गई। वहीं 65 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव

वैश्विक बाजारों की बात करें, तो नैस्डैक इंडेक्स 265 अंक यानी 2 फीसदी गिरकर 12,961 अंकों पर बंद हुआ था। डाउ जोंस इंडेक्स तीन अंक की मामूली गिरावट के साथ 32,420 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स भी 21 अंक नीचे 3,889 अंकों पर आ गया। हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स में 52 अंक फिसलकर 27,866 पर आ गया। चीन के शंघाई कंपोजिट सपाट 3,366 पर कारोबार कर रहा है। जापान का निक्केई इंडेक्स 210 अंक चढ़कर 28,616 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी इंडेक्स और ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज में भी मामूली बढ़त है।

कोरोना ने बढ़ाई निवेशकों की चिंता

देश में बढ़ते कोरोना वायरस महामारी के आंकड़ों से निवेशक चिंतित हैं। महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। संक्रमण के नए मामलों में इन राज्यों की भागीदारी 77.44 फीसदी है। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार सकल आधार पर 1,951.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 63.50 डालर प्रति बैरल पर था।

दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, यूपीएल, टाटा स्टील और अढाणी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा और एफएमसीजी से अतिरिक्त सभी सेक्टर्स की शुरुआत गिरावट पर हुई। इनमें मेटल, आईटी, रियल्टी, मीडिया, बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.03 बजे सेंसेक्स 36.58 अंक (0.07 फीसदी) नीचे 49143.73 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 4.40 अंक (0.03 फीसदी) नीचे 14545.00 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला था बाजार

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 302.03 अंकों (0.60 फीसदी) की गिरावट के साथ 49,749.41 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 87.30 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 14,727.50 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दोपहर 2.32 बजे सेंसेक्स 49,477.15 व निफ्टी 14,648.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार 

बुधवार को सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए थे। सेंसेक्स 871.13 अंक यानी 1.74 फीसदी नीचे 49180.31 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 265.35 अंक यानी 1.79 फीसदी की गिरावट के साथ 14549.40 के स्तर पर बंद हुआ था।

Related Post

सेना ने बढ़ाई अपनी ताकत, LAC पर तैनात की उन्नत L70 एंटी-एयरक्राफ्ट गन

Posted by - October 21, 2021 0
तवांग (अरुणाचल प्रदेश)। भारतीय थल सेना ने अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर ऊंचे पर्वतों पर उन्नत एल-70 विमान…
RANG EKADASHI

रंगभरी एकादशी से काशी में शुरू हुई होली, भक्तों ने बाबा विश्वनाथ को लगाया गुलाल

Posted by - March 21, 2021 0
वाराणसी । काशी की लोक परंपरा के अनुसार महाशिवरात्रि पर महादेव और महामाया के विवाह के बाद रंगभरी एकादशी (Rang…

उत्तराखंड की बेटी शीतल समेत पांच भारतीयों ने माउंट एलब्रुस पर फहराया तिरंगा

Posted by - August 17, 2021 0
उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) मुख्यालय के साहसिक खेल विभाग में कार्यरत सल्मोड़ा, पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) निवासी पर्वतारोही शीतल (25)…