Raju Srivastava

नहीं रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

766 0

नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के एम्स में बुधवार सुबह अंतिम सांस ली। 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था। वो 58 साल के थे। उन्हें उस समय हार्ट अटैक आया था, जब वे जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे।

बता दें कि राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को पहचान कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से मिली थी। जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनके निधन की खबर से फैन्स सदमे में हैं। लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनके चहेते ‘गजोधर भैया‘ अब इस दुनिया में नहीं हैं।

ट्विटर पर #rajusrivastava टॉप ट्रेंड कर रहा है। फैन्स सदमे में हैं। वे लगातार ट्वीट के जरिए दिवंगत राजू श्रीवास्तव को अपने-अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, ‘सबको हंसाने वाला आज रुला कर चला गया।’

वहीं, दूसरे ने लिखा है, यकीन ही नहीं हो रहा है कि राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं हैं। एक अन्य फैन ने लिखा है, आप हमेशा दिल में रहेंगे ‘गजोधर भैया’, भगवान आपकी आत्म को शांति दे। आइए नजर डालते हैं फैन्स के रिएक्शन्स पर।

Related Post

जेमिमा रॉड्रिग्स

जेमिमा रॉड्रिग्स ने न्यूजीलैंड में बच्चियों को सिखाया बॉलीवुड डांस, वीडियो वायरल

Posted by - February 29, 2020 0
नई दिल्ली। मेलबर्न में खेली जा रही आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 में जहां भारतीय महिला टीम बेहतर प्रदर्शन…