CAA और NPR

रजनीकांत का पेरियार पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी के लिए माफी मांगने से इनकार

1007 0

कोयंबटूर। तमिल सुपरस्‍टार रजनीकांत ने एक कार्यक्रम के दौरान पेरियार ईवी रामासामी को लेकर कथित तौर पर की गई अपमानजनक टिप्‍पणी पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है। बता दें कि उन्‍होंने कहा था कि पेरियार हिंदू देवी-देवताओं के कट्टर आलोचक थे। उन्‍होंने 1971 में सलेम में अंधविश्वास उन्मूलन सम्मेलन के दौरान भगवान राम और सीता की आपत्तिजनक तस्वीरें दिखाई थीं। इसके बाद भी किसी ने पेरियार की आलोचना नहीं की।

केवल चो (रामासामी) ने उनसे मोर्चा लिया। बता दें कि रजनीकांत ने पेरियार के बारे में यह टिप्‍पणी चेन्‍नई में 14 जनवरी 2020 को तुगलक मैगजीन की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में की थी। चो इस मैगजीन के संस्‍थापक थे। इस मामले में रजनीकांत के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। वहीं कई जगह उनके खिलाफ प्रदर्शन भी हो रहे हैं।

‘डीएमके सरकार ने मैगजीन को कर लिया था जब्‍त’

रजनीकांत ने कहा था कि तुगलक ही अकेली मैगजीन थी, जिसने उस कार्यक्रम को कवर किया। चो ने उस कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान की बात उजागर की. ये सत्‍तारूढ़ डीएमके (डीएमके) को पसंद नहीं आया। मैगजीन के उस संस्‍करण को तमिलनाडु सरकार ने जब्‍त कर लिया. लेकिन, चो ने इसे दोबारा छापा। इसके बाद मैगजीन ब्‍लैक में बिकी। उस दौरान जो मैगजीन 10 रुपये की बिकती थी, उसकी बिक्री 50 और 60 रुपये में हुई. एम. करुणानिधि  ने मैगजीन को मुफ्त की पब्लिसिटी दे दी।अगले संस्‍करण में चो ने उन्‍हें पब्लिसिटी मैनेजर के तौर पर काम करने के लिए धन्‍यवाद भी दिया।

जोमैटो ने उबर ईट्स का भारतीय कारोबार 35 करोड़ डॉलर में खरीदा 

रजनीकांत ने कहा, मैं अपनी बात को साबित करूंगा

सुपरस्‍टार ने कार्यक्रम में कहा कि चो का रुख डीएमके संरक्षक एम. करुणानिधि को पसंद नहीं आया. चो को करुणानिधि का गुस्‍सा झेलना पड़ा। इसके बाद चो पूरे देश में लोकप्रिय हो गए। वह उस समय की सरकार के कट्टर विरोधी थे। रजनीकांत की इस टिप्‍पणी के बाद द्रविड़ विधुथलाई कझगम (DVK) ने आरोप लगाया कि रजनीकांत ने पेरियार के बारे में सरासर झूठ बोला है। साथ ही अभिनेता से इस मामले में माफी मांगने की मांग की। इस पर रजनीकांत ने माफी मांगने से इनकार कर दिया। रजनीकांत ने सोमवार को कहा कि मैं अपनी बात से पीछे नहीं हटूंगा। मैं इसे साबित कर सकता हूं।

द्रविड़ विधुथलाई कझगम ने दर्ज कराई शिकायत

द्रविड़ समूह ने शुक्रवार को कोयंबटूर पुलिस आयुक्‍त को रजनीकांत के खिलाफ मामले में शिकायत दी। डीवीके के कोयंबटूर प्रमुख नेहरूदास ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (a) (धर्म के आधार पर समाज में शत्रुता फैलाना) और 505 (लोगों को भ्रमित करने और उकसाने वाला बयान देना) के तहत कार्रवाई की मांग की। रजनीकांत ने कार्यक्रम के दौरान यह भी कहा था कि बहुत से लोगों को उनके विरोधियों ने ही ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनका विरोध के बाद भी ऊंचाई पर पहुंचना उनकी हालत से निपटने की क्षमता पर निर्भर रहा। इसके बाद उन्‍होंने 1971 की घटना की बात की। इसके साथ ही उन्‍होंने दो और घटनाओं का भी जिक्र किया।

Related Post

Mamta Banerjee

 ममता ने मद्रास कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, कहा- ‘कोरोना की दूसरी लहर के लिए नरेंद्र मोदी और EC जिम्मेदार’

Posted by - April 26, 2021 0
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी(CM Mamata Banerjee) ने मद्रास हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत…
CM Vishnu dev Sai

विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में बने नए अतिथि गृह छत्तीसगढ़ निवास का किया निरीक्षण

Posted by - June 8, 2024 0
नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Sai) ने शनिवार को नई दिल्ली में बने छत्तीसगढ़ के नए अतिथि…