PV Sindhu

थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में पहुंची भारत की पीवी सिंधू

1416 0

बैंकॉक। बैंकॉक में खेले जा रहे टोयोटा थाईलैंड ओपन में मंगलवार को विश्व चैम्पियन महिला बैडमिंटन खिलाड़ी भारत की पीवी सिंधु (PV Sindhu)  ने दूसरे दौर में जगह बना ली है। उन्होंने पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी बुसानन ओनगबा मुरानफान को मात दी है। सिंधु ने बुसानन को 21-17, 21-13 से हराया है। यह मैच 43 मिनट तक चला। कोविड-19 के कारण लगे ब्रेक के बाद सिंधु की यह पहली जीत है।

899 रुपये में करें हवाई यात्रा, ऑफर की आखिरी तारीख आज

बुसानन ने योनेक्स थाईलैंड ओपन में सायना नेहवाल को मात दी थी। पहले गेम में बुसानन ने 13-8 से बढ़त ले ली थी। सिंधु ने हालांकि यहां से दमदार वापसी की और गेम अपने नाम कर लिया है।

दूसरे गेम में बुसानन ने पीवी  सिंधु (PV Sindhu)  को मात देने के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने यह गेम 21-17 से अपने नाम करते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई है। दूसरे दौर में सिंधु का सामना दोहा हैनी और किसोना सेलावडुरे के बीच होने वाली मैच की विजेता से होगा।

Related Post

CM Bhajan Lal

मुख्यमंत्री भजनलाल ने सांगानेर विधानसभा के बूथ पर जाकर किया घर-घर जनसंपर्क

Posted by - September 17, 2024 0
जयपुर। भाजपा सदस्यता अभियान के तहत बुधवार काे घर-घर जनसंपर्क महाअभियान शुरू किया गया। जनसंपर्क महा अभियान के तहत मुख्यमंत्री…