पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार इजाफा, 35 पैसे प्रति लीटर बढ़े दाम

368 0

नई दिल्ली। देश में वाहन ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बीच देश भर में तेल के भाव पर महंगाई की मार जारी है। भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही हैं। घरेलू तेल कंपनियों ने इस हफ्ते के पहले दो दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी, लेकिन बुधवार से फिर लगातार दूसरे दिन आज पेट्रोल और डीजल के रेट में 35-35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

वहीं, पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 108.29 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 97.02 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 114.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल अब 105.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

ईंधन की कीमतों में महंगाई होने के साथ पेट्रोल और डीजल के रेट रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं. तेल की इस महंगाई से आम लोगों की जेब पर भार पड़ रहा है। बता दें कि, स्थानीय करों के आधार पर राज्यों में पेट्रोल-डीजल का रेट अलग-अलग होता है।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 108.29 97.02
मुंबई 114.14 105.12
कोलकाता 108.78 100.14
चेन्नई 105.13 101.25

वहीं, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे बालाघाट जिले में पेट्रोल की कीमत 120 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है। अब अन्य महानगरों की तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी डीजल 100 के आंकड़े की तरफ बढ़ रहा है।

आपको बता दें कि, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश समेत कई जगहों पर डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में भारत में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में अभी बढ़ोतरी होने का सिलसिला नहीं थम रहा है।

Related Post

चंडीगढ़ बॉर्डर पर किसानों ने किया हंगामा, बैरिकेड तोड़ चंडीगढ़ में घुसकर राजभवन की ओर करेंगे कूच

Posted by - June 26, 2021 0
कृषि कानून को रद्द करने की मांग से शुरू हुए किसान आंदोलन को आज 7 महीने पूरे हो गए हैं।…
amit shah

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: शुभेंदु के पक्ष में रोड शो करते हुए अमित शाह

Posted by - March 30, 2021 0
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है। इस चरण में नंदीग्राम हॉट…
CM Bhajanlal Sharma

स्वर्णकार समाज सदैव मेहनती और विश्वास करने वाला समाज रहा है : सीएम भजनलाल शर्मा

Posted by - April 5, 2025 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने आज मुख्यमंत्री निवास पर स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया उनके…