पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी, जानें आज की नई कीमत

264 0

नई दिल्ली। तेल की कीमतों में तेजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 30 अक्टूबर को लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट में प्रति लीटर 35-35 पैसे का इजाफा किया है।

सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को भी पेट्रोल डीजल के दाम में इजाफा कर दिया है। आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। पेट्रोल के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी होने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 108.99 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, डीजल के दाम में 35 पैसा प्रति लीटर बढ़ा है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 97.72 रुपये हो गया है। इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। बता दें कि देश के कई शहरों में पेट्रोल 120 रुपये लीटर के ऊपर बिक रहा है।

4 प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 108.99 97.72
मुंबई 114.81 105.86
कोलकाता 109.46 100.84
चेन्नई 105.74 101.92

राजस्थान के श्रीगंगानगर में आज पेट्रोल के दाम 121 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं। वहीं, डीजल के दाम 112 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हैं। एक दर्जन से अधिक राज्यों में डीजल शतक पार कर चुका है। श्रीनगर से लेकर चेन्नई तक कई शहरों में डीजल शतक यानी 100 का आंकड़ा पार कर गया है।

बालाघाट में पेट्रोल की कीमत 120 के पार 
मध्य प्रदेश का बालाघाट जिला जो छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से सटा है, वहां पेट्रोल की दरों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। बालाघाट में 1 लीटर पेट्रोल 120.06 रुपये है। जबकि डीजल 109.32 रुपये प्रति लीटर है। जनता पेट्रोल-डीजल दोनों ही वाहन ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी से परेशान है।

हरियाणा में 30 अक्तूबर को पेट्रोल का दाम 105.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल का दाम 97.92 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं, राजधानी चंडीगढ़ में डीजल 97.43 और पेट्रोल का दाम बढ़कर 104.89 रुपये प्रति लीटर हो गया है। लगातार बढ़ रही तेल की कीमतों से लोग परेशान हैं। वाहन चालकों के अनुसार लगातार कीमतें बढ़ने से उनकी जेब पर गहरा असर पड़ रहा है।

Related Post

भाजपा की सरकार होती तो किसानों को सुनती, यह तो मोदी सरकार है जिसे कंपनी चला रही- टिकैत

Posted by - August 9, 2021 0
भारतीय किसान यूनियन प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान ऐंकर को भारतीय जनता पार्टी वालों की प्रिंसिपल…