डब्बू रतनानी के फोटोशूट

कियारा,भूमि-सनी ही नहीं ये भी हो चुकी हैं डब्बू रतनानी के फोटोशूट में टॉपलेस

1465 0

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी का कैलेंडर 2020 हर बार की तरह इस बार भी सुर्खियों में है। कई सितारे फोटोशूट में अलग-अलग अंदाज में नजर आए हैं। हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा बॉलीवुड की तीन अभिनेत्रियों के लुक की हुई। इसकी वजह इन हीरोइनों का टॉपलेस अवतार है।

इन तीन के अलावा और कौन सी अभिनेत्रियां हैं? जो डब्बू रतनानी के फोटोशूट के लिए पहले हो चुकी हैं टॉपलेस 

ये तीन अभिनेत्रियां कियारा आडवाणी, सनी लियोनी और भूमि पेडनेकर हैं। जाने इन तीन के अलावा और कौन सी अभिनेत्रियां हैं? जो डब्बू रतनानी के फोटोशूट के लिए पहले टॉपलेस हो चुकी हैं।

साल 2017 में आलिया भट्ट डब्बू के कैलेंडर में टॉपलेस नजर आई थीं। इस तस्वीर में आलिया काली बिल्ली पकड़ी दिखी थीं।

आलिया की इस तस्वीर ने काफी सुर्खियां बटोरी। 2017 में दीपिका पादुकोण ने भी टॉपलेस फोटोशूट किया था। तस्वीर में दीपिका काउच पर बैठी दिखी थीं। तस्वीर में दीपिका के चेहरे के भाव जबरदस्त थे।

2017 में दिशा पाटनी भी बोल्ड लुक में नजर आई थीं। तस्वीर में दिशा ने काले रंग के बूट्स पहने हुए थे। दिशा की ये टॉपलेस तस्वीर भी चर्चा में रही थी।

विद्या बालन भी डब्बू रतनानी के फोटोशूट के लिए टॉपलेस हो चुकी हैं। विद्या की ये तस्वीर देखिए..इस तस्वीर में विद्या हाथ में कॉफी मग पकड़े हुए अखबार पढ़ती दिखीं। साथ ही खुले बाल और चेहरे पर गॉगल्स उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं। ये तस्वीर 2017 के फोटोशूट की है।

इस लिस्ट में परिणीति चोपड़ा का भी नाम शामिल है। इस तस्वीर में परिणीति एक ट्रॉली में बैठी हुई हैं और टॉपलेस हैं।

इन अभिनेत्रियों के अलावा इस लिस्ट में विपाशा बसु का भी नाम शामिल है। श्रद्धा ने भी साल 2017 में टॉपलेस फोटोशूट डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए करवाया था।

कटरीना,अनुष्का व कार्तिक ने बिखेरा जलवा, दीपिका को मिला सबसे बड़ा ब्यूटी अवॉर्ड 

कृति सेनन भी डब्बू रतनानी के कैलेंडर फोटोशूट के लिए टॉपलेस हो चुकी हैं। अब जरा कृति की इस तस्वीर को देखिए। इस तस्वीर में कृति हाथ में टोपी पकड़े हुए हैं। तस्वीर में उनके चेहरे के भाव भी जबरदस्त हैं।

Related Post

शिया पर्सनल लाॅ बोर्ड

शिया पर्सनल लाॅ बोर्ड के अधिवेशन में उठी शिया मुसलमानों के लिए आरक्षण की मांग

Posted by - December 8, 2019 0
लखनऊ। ऑल इंडिया शिया पर्सनल लाॅ बोर्ड ने शिया मुसलमानों के लिए आरक्षण की मांग की है। राजधानी लखनऊ में…
दिल्ली विधानसभा चुनाव

अब पीके करेंगे केजरीवाल का बेड़ा पार,सिसोदिया बोले-अबकी बार 67 पार

Posted by - December 14, 2019 0
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब आम आदमी पार्टी के लिए काम करेंगे। यह जानकारी…