naxal attack in narayanpur

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की बस को बम से उड़ाया, तीन जवान शहीद

944 0

रायपुर ।  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों (Naxal Attack in Narayanpur of Chhattisgarh) ने मंगलवार को एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को बम से उड़ा दिया है। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं जबकि कई जवानों के घायल होने की खबर है।

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर  (Naxal Attack in Narayanpur of Chhattisgarh)जिले में नक्सलियों ने डीआरजी जवानों से भरी बस को निशाना बनाया और बम से उड़ा दिया। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि बस में डीआरजी के जवान सवार थे. जिले के एसपी ने घटना की पुष्टि कर दी है। घटना के बाद भारी संख्या में सुरक्षा बलों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है।

हमले में घायल जवानों को पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जिले के एसपी और डीजीपी घटना पर नजर बनाए हैं।

Related Post

शातिर जालसाजों ने 96 हजार रुपए ऐंठे

शातिर जालसाजों ने 96 हजार रुपए ऐंठे

Posted by - March 6, 2021 0
चिनहट के मटियारी चौकी इलाके में रहने वाले एक दंपत्ति के खाते से शातिर जालसाजों ने 96 हजार रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद शुक्रवार को पीड़ित ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। स्थानीय पुलिस का दावा है कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय के मुताबिक, पीड़ित तहसीलदार सिंह पत्नी राधा सिंह के साथ स्थानीय थाना इलाके के मटियारी चौकी क्षेत्र के गहमर कुंज में रहते हैं। बीकेटी बाजार में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका उन्होंने बताया कि चिनहट इलाके में एसबीआई बैंक शाखा में उनका जॉइंट अकाउंट है। गत 21 दिसंबर से 23 नवंबर के बीच उनके खाते से करीब 96 हजार रुपए निकल गए। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें जालसाजों ने बैंक कर्मी बनकर फोन कर जरूरी जानकारी हासिल कर ली थी। इसके बाद से उनके अकाउंट से पैसे निकलते रहे। बैंक पहुंचे तो उन्हें जालसाजी का पता चला। इसके बाद स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी है। साथ ही बैंक अकाउंट ब्लॉक करवाया है। प्रभारी निरीक्षक चिनहट धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। साथ ही मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।
CM Dhami

निवेशकों को आमंत्रित करने लंदन जाएंगे मुख्यमंत्री धामी

Posted by - September 13, 2023 0
देहारादून। उत्तराखंड को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए दिसंबर में प्रस्तावित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में निवेशकों को आमंत्रित…
Palain Crash

भोपाल के गांधी नगर पुलिस स्टेशन की सीमा में क्रैश हुआ विमान, तीन पायलट घायल

Posted by - March 27, 2021 0
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गांधी नगर पुलिस स्टेशन की सीमा में एक विमान  दुर्घटनाग्रस्त (Aircraft Crashed in Gandhi…