कोरोना के 4000 से अधिक नये मामले

कोरोना के 4000 से अधिक नये मामले 24 घंटे में आए, संक्रमितों की संख्या 67000 पार

629 0

नई दिल्ली ।  देश में  कोविड-19 की महामारी लगातार बढ़ते जा रही है और पहली बार एक दिन में चार हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटों में देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमण के 4213 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 67 हजार के आंकड़ों को पार कर गयी और इसी अवधि में 97 लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 2206 हो गयी।

कोरोना  बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और ऐसे लोगों की संख्या 20 हजार से अधिक 

देश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बावजूद एक सकारात्मक पक्ष यह भी है कि इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और ऐसे लोगों की संख्या 20 हजार से अधिक हो गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में इससे अब तक 67,152 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 2206 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक 20917 लोग ठीक हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने की मांग को लेकर शिक्षामित्र पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

सरकार ने मरीजों और उनकी देखभाल करने वालों को के लिए भी दिशा निर्देश जारी किये

मंत्रालय ने सेल्फ आइसोलेशन अथवा होम आइसोलेशन के लिए मानक स्थापित करने तथा चौबीसों घंटे देखभाल करने वाले की उपलब्धता और अपेक्षित सुविधाओं को लेकर संशोधित दिशानिर्देश जारी किये हैं। सरकार ने मरीजों और उनकी देखभाल करने वालों को के लिए भी दिशा निर्देश जारी किये हैं।

महाराष्ट्र में 22171 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं तथा 832 लोगों की मौत हो चुकी

देश में कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और इसके कारण राज्य की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। महाराष्ट्र में 22171 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं तथा 832 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4199 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से प्रभावित होने के मामले में देश का पश्चिमी राज्य गुजरात दूसरे नंबर पर है। गुजरात में अब तक 8194 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 493 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके अलावा 2545 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भी स्थिति इस जानलेवा विषाणु के कारण चिंताजनक बनी है

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भी स्थिति इस जानलेवा विषाणु के कारण चिंताजनक बनी हुई है , जहां अब तक 6923 लोग संक्रमित हुए हैं। पिछले 24 घंटों में हालांकि यहां कोरोना के संक्रमण से मौत का मामला सामने नहीं आया है। दिल्ली में इस बीमारी से 73 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 2069 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

राजस्थान में अब तक 3814 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं तथा 107 लोगों की मौत हुई

राजस्थान में भी कोरोना ने तेजी से पैर पसारे हैं , जहां अब तक 3814 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं तथा 107 लोगों की मौत हुई है जबकि 2176 लोग इससे ठीक हुए हैं। तमिलनाडु में कोरेाना संक्रमितों की संख्या सात हजार के पार हो गयी है और यह संख्या 7204 तक पहुंच गई है तथा इसके संक्रमण से अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1959 लोग इस संक्रमण से उबरने में कामयाब हुए हैं।

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक 3467 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा 74 लोगों की मौत हुई है और 1653 लोग अब तक इससे ठीक हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना से 1196 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 30 लोगों की जानें गई है और वहीं 750 लोग ठीक हुए हैं।

दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 1980 और कर्नाटक में 848 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा इन राज्यों में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या क्रमश: 45 और 31 हो गयी है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 861 हो गई है और नौ लोगों की मृत्यु हुई है। पश्चिम बंगाल में 185, पंजाब में 31, हरियाणा में 10 और बिहार में छह, केरल में चार, झारखंड और ओडिशा में तीन-तीन, हिमाचल प्रदेश, असम और चंडीगढ़ में दो-दो तथा मेघालय और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Related Post

गठबंधन से इनकार पर कांग्रेस का बयान

यूपी में गठबंधन से मायावती का इनकार,कांग्रेस ने कहा – हमें उनकी जरूरत नहीं

Posted by - March 13, 2019 0
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 में बसपा कांग्रेस के साथ किसी भी राज्य में गठबंधन नहीं करेगी। बसपा सुप्रीमो मायावती ने…
पीएम मोदी

Fani Cyclone से प्रभावित राज्यों के संपर्क में केंद्र, पहले ही जारी की राहत राशि

Posted by - May 3, 2019 0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार Fani Cyclone से प्रभावित राज्यों के साथ संपर्क…
Priyanka Gandhi

यूपी पंचायत चुनाव: प्रियंका बोलीं- सुरक्षा का इंतजाम नहीं था तो शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी करने क्यों भेजा

Posted by - April 29, 2021 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान 577 बेसिक शिक्षकों की मौत हो चुकी है। यह दावा राज्य शिक्षक…

उत्तराखंडः सार्वजनिक अवकाश होते हुए भी जारी नामांकन प्रक्रिया

Posted by - November 2, 2019 0
देहरादून। प्रदेश में इन दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, क्षेत्र प्रमुख और उप प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया चल रही…