बसपा सुप्रीमो मायवती ने कृषि बिल को लेकर ट्वीट करते हुए अपना किसानों के लिए अपना समर्थन दर्ज कराया है। मायवती ने अपने ट्वीट में किसानों की कृषि बिल को वापस लेने की मांग को वाजिब बताया है।
दही-किशमिश का करें सेवन, चौंका देंगे इसके फायदे
किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर पर कंटीले तारों और कीलों को लगाने को मायावती ने अनुचित बताते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाई देश की सीमाओं पर हो तो यह बेहतर होगा। उन्होंने सरकार से किसानों की मांग पूरी करके स्थिति को सामान्य करने का अनुरोध किया है.
                        
                
                                
                    
                    
                    
                    
                    
