Manoj Sinha

जम्मू से तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को मनोज सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी

333 0

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने बुधवार को कश्मीर में पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों की आगे की यात्रा के लिए अमरनाथ यात्रा के लिए 4,890 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई है। कोविड महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद वार्षिक अमरनाथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। गुफा मंदिर की 43 दिवसीय तीर्थयात्रा गुरुवार (30 जून) को कश्मीर में जुड़वां आधार शिविरों से शुरू होगी और 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी।

उपराज्यपाल ने तीर्थयात्रियों की शांति, समृद्धि और सुरक्षित यात्रा के लिए प्रार्थना की। जम्मू के मेयर चंदर मोहन गुप्ता, भाजपा नेता देवेंद्र राणा और मुख्य सचिव डॉ अरुण कुमार मेहता सहित राजनीतिक नेताओं और अधिकारियों के साथ सिन्हा ने कश्मीर में जुड़वां आधार शिविरों में तीर्थयात्रियों को ले जाने वाली बसों और अन्य वाहनों के काफिले को झंडी दिखाकर रवाना किया। तीर्थयात्रियों का पहला जत्था वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया निचले स्तर पर बंद

 

Related Post

CM Vishnu Dev Sai

ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व की गरिमा के अनुरूप कार्यक्रमों का हो सफल आयोजन : सीएम साय

Posted by - September 12, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Sai) ने बुधवार की देर शाम यहां अपने निवास कार्यालय 75 दिन तक मनाये जाने…