लॉकडाउन में 1400 किलोमीटर दूर फंसे बेटे को स्कूटी ले आई मां

मां तुझे सलाम : लॉकडाउन में 1400 किलोमीटर दूर फंसे बेटे को स्कूटी ले आई मां

890 0

नई दिल्ली। लॉक​डाउन में फंसे अपने जिगर के ​टुकड़े को घर लाने के लिए एक मां ने स्कूटी से 1400 किलोमीटर सफर किया है। बुलंद हौंसले से मां ने अपने बेटे को तीन दिन में घर वापस लेकर आई है। यह वाकया तेलंगाना के निजामाबाद का है।

50 साल की रजिया बेगम सोमवार की सुबह स्थानीय पुलिस की परमिशन लेकर सोलो राइड के लिए आंध्रप्रदेश के नेल्लौर के लिए निकलीं

बता दें कि तेलंगाना के निजामाबाद जिले में रहने वाली 50 साल की रजिया बेगम सोमवार की सुबह स्थानीय पुलिस की परमिशन लेकर सोलो राइड के लिए आंध्रप्रदेश के नेल्लौर के लिए निकलीं, जो करीब 700 किलोमीटर दूर है। हाइवे की सूनी सड़कों पर स्कूटी दौड़ाते हुए नेल्लौर पहुंची और फिर वहां से अपने बेटे को पीछे बैठाकर बुधवार शाम को निजामाबाद जिले में अपने घर वापस पहुंचीं है। इस तरह इस पूरी यात्रा में उन्होंने 1400 किलोमीटर की दूरी तय की है। वह भी तीन दिन में यानी करीब 470 किलोमीटर प्रतिदिन स्कूटी चलाया है।

लॉकडाउन में जरूरतमंदों को खाने के पैकेट बांट रहे हैं अमिताभ बच्चन

मां ने लॉकडाउन में ऐसे किया हिम्मत भरा काम,  प्रतिदिन 470 किलोमीटर  स्कूटी चलाया

रजिया बेगम ने बताया कि टू-व्हीलर से यह एक कठिन यात्रा थी, लेकिन बेटे को लाने के दृढ़ निश्चय ने सारे डर को खत्म कर दिया। रात को जरूर डर लगा जब सड़क पर न तो कोई इंसान और न ही ट्रैफिक का मूवमेंट था। रजिया बेगम निजामाबाद जिले में बोधन कस्बे के एक सरकारी स्कूल में हेडमिस्ट्रेस हैं, जो हैदराबाद से 200 किलोमीटर दूर है। रजिया के पति 15 साल पहले ही गुजर चुके हैं। उनका बेटा 17 साल का निजामुद्दीन में था जो एमबीबीएस के लिए तैयारी कर रहा है।

रजिया बेगम, अपने छोटे बेटे निजामुद्दीन को लेने नेल्लौर के रहमताबाद पहुंची थी जहां उसका बेटा फंसा हुआ था। उनका बेटा अपने एक दोस्त को छोड़ने के लिए यहां आया था, लेकिन लॉकडाउन में फंस गया था। रजिया ने पहले अपने बड़े बेटे को रहमताबाद भेजने का सोचा, लेकिन फिर लॉकडाउन की सख्ती की वजह से यह विचार कैंसिल कर दिया। फिर कार से जाने की सोची, लेकिन यह आइडिया भी कैंसिल हो गया। अंत में टू-व्हीलर से यह कठिन सफर किया।

रजिया बेगम रोटी खाकर पेट्रोल पंप पर रुककर प्यास बुझाकर फिर आगे चल देतीं थीं

रास्ते में खाने के लिए उन्होंने काफी सारी रोटी पैक करा ली थीं। रास्ते में जब प्यास लगती थी तो पेट्रोल पंप पर रुककर प्यास बुझाकर फिर आगे चल देतीं थीं। इस तरह तीन दिन में 1400 किलोमीटर की ड्राइविंग कर 50 साल की रजिया बेगम लॉकडाउन में फंसे अपने बेटे को वापस लाईं।

Related Post

J&k: कुलगाम और पुलवामा में सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया; 2 दिन में 5 दहशतगर्द ढेर

Posted by - July 8, 2021 0
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। यहां के कुलगाम और पुलवामा में बुधवार…
CM Dhami

उत्तराखंड में भाजपा का शानदार प्रदर्शन, धामी बोले- आने वाले चुनावों में भी कमल खिलाना है

Posted by - June 4, 2024 0
देहरादून। उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा रिकॉर्ड मतों से जीत की ओर अग्रसर है। बस आधिकारिक घोषणा होना…