KBC 12: झारखंड की नाजिया नसीम बनीं सीजन की पहली करोड़पति

2128 0

महिला डेस्क.  गेम रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को अपने इस सीजन की पहली करोड़पति मिल चुकी है. झारखंड की नाजिया नसीम इस सीजन की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट बन गई हैं. हाल ही में सोनी चैनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से केबीसी का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें रांची, झारखंड की रहने वाली नाजिया नसीम ने एक करोड़ जीतकर सबको हैरान कर दिया है.

भारतीय मूल की कमला हैरिस ने पहली महिला अमेरिकी उपराष्ट्रपति बन रचा इतिहास

परसों बुधवार के दिन कंटेस्टेंट नाजिया नसीम ‘केबीसी 12’ में हॉट सीट पर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने विराजमान होगी जो एक एतेहासिक पल होगा. नाजिया नसीम ने हॉटसीट पर बैठकर 15 सवालों के सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपए जीत लिए है. इसके बाद अमिताभ नाजिया से 7 करोड़ रुपये के लिए 7वां प्रश्न पूछते हैं. वह 7 करोड़ के सवाल पर अपनी किस्मत आजमाने के बारे में सोच रही हैं. अब ये देखना बहुत ही रोमांचित होने वाली है कि वह 7 करोड़ जीत पाती हैं या नहीं.

नाजिया नसीम एक स्वतंत्रा महिला है. रांची में जन्मीं नाजिया नसीम के पिता मोहम्मद नसीमुद्दीन सेल से रिटायर्ड अधिकारी हैं और मां बुशरा नसीम एक बुटिक चलाती हैं. नाजिका और शकील का एक 10 साल का बेटा है- दनयाल.

नाजिया नसीम कविता और शायरी का गहरा शौक रखनी है. उनकी स्कूलिंग रांची के डीएमवी श्यामली से हुई है. सेंट जैवियर्स कॉलेज से ग्रैजुएशन के बाद नाजिया ने दिल्ली में आईआईएमसी से पीजी डिप्लोमा किया है और एडवर्टाइजिंग और पब्लिक रिलेशंस की पढ़ाई की है.

प्रोफेशनल फ्रंट पर नाजिया नसीम इस वक्त फिलहाल दिल्ली में रहकर जॉब करती हैं. वो रॉयल एनफील्ड कंपनी में ग्रुप मैनेजर हैं और कंपनी का इंटर्नल कम्युनिकेशंस देखती हैं. इससे पहले वो एयरटेल, बैंक ऑफ अमेरिका वगैरह में काम कर चुकी हैं.

नाजिया की मां को लगता था कि नाजिया जितना पढ़ती हैं और जितनी तरह की चीजें पढ़ती हैं, उन्हें अमिताभ बच्चन की केबीसी के हॉट सीट पर होना चाहिए. नाजिया ने साल 2000 से लगातार 20 साल की कोशिश के बाद 2020 में केबीसी पहुंचकर मां के ख्वाब को पूरा किया है.

नाजिया नसीम के एपिसोड को सोनी टीवी पर 10 और 11 नवम्बर को प्रसारित किया जाएगा. दर्शक इस एपिसोड को देखने के लिए काफी बेसब्र हो रहे हैं. वैसे बताया जा रहा है कि 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद नाजिया ने गेम क्विट कर दिया क्योंकि वह 7 करोड़ रुपयों के लिए पूछे गए सवाल का जवाब नहीं जानती थीं. जो भी हो उन्होंने सबके सामने एक मिसाल कायम कर दी है.

इससे पहले गाजियाबाद की छवि कुमार 1 करोड़ रुपए के सवाल तक पहुंची थीं हालांकि जवाब ना आने के स्थिति में उन्हें खेल बीच में ही क्विट करना पड़ा था. लेकिन उन्होंने भी यहाँ से 50 लाख जीते थे.

 

Related Post

twenty one Paramveer of India

काव्य ग्रंथ ‘भारत के इक्कीस परमवीर’ का लोकार्पण 14 फरवरी को

Posted by - February 11, 2021 0
लखनऊ। हिन्दी साहित्य के लिये अनुपम  ऐतिहासिक, काव्य ग्रन्थ, शौर्य पराक्रम की भाषा का काव्य ग्रन्थ, देश के इक्कीस परम…

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने मनाई शादी की पहली सालगिरह, शेयर की रोमांटिक Photos

Posted by - October 25, 2021 0
राजस्थान का उदयपुर शहर डेस्टिनेशन वेडिंग, प्री-वेडिंग शूट्स के साथ-साथ अब लोगों के लिए अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी मनाने के…
CM Dhami

टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में अग्निवीरों की होगी तैनाती मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Posted by - July 29, 2025 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस के अवसर पर घोषणा की है कि कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व…