Katrina Kaif

कैटरीना कैफ अब ‘सुपरहीरो’ बन करेंगी धमाका, जानें फिल्म की कहानी

1097 0

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर अली अब्बास जफर जल्द एक बिग बजट सुपरहीरो फिल्म की तैयारी में जुटे हैं। इस फिल्म में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)  सुपरहीरो के किरदार में नजर आएंगी। बता दें कि इससे पहले अली और कैटरीना ‘टाइगर जिंदा है’ में साथ काम कर चुके हैं।

इस फिल्म की खास बात ये है कि अनिल कपूर और श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ पर आधारित होगी। इस फिल्म के लिए डायरेक्टर जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं, वहीं इस फिल्म की शूटिंग भी काफी दिलचस्प तरीके से होने वाली है।

कैटरीना कैफ की इस आने वाली फिल्म को लेकर खबरें तो काफी समय से आ रही हैं। लेकिन जून में ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि इस फिल्म पर काम करने के लिए डायरेक्टर अली जफर ने खुद को आईसोलेट कर लिया था। वहीं अब वह अपनी इस फिल्म को तैयार हैं और जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू होने वाली है।

संजय दत्त ने जीती कैंसर से जंग, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

वहीं इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम करने में अली ने जितनी मेहनत की उतनी ही फिल्म की शूटिंग में भी करने वाले हैं। स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग के लिए अली ने खास प्लान्स बनाए हैं।

इस रिपोर्ट की मानें तो कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म की शूटिंग चार लोकेशन्स यानी 4 अलग-अलग देशों में होने वाली है। जिनमें दुबई और आबू धाबी जैसे शहर भी शामिल हैं। अली अब्बास जफर ने इस फिल्म को लेकर बताया था कि दुबई और आबू धाबी में लोकेशन लॉक हो गई है। इसके बाद पोलैंड, जॉर्जिया में भी लोकेशन ढूंढने का काम चल रहा है। बताया कि इस फिल्म की शूटिंग हम 3-4 देशों में करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

उन्होंने ये भी बताया कि इस फिल्म के कुछ सीन्स की शूटिंग के लिए पहाड़ों की जरूरत होगी और इसके लिए हमें उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली की कुछ लोकेशन्स को चुनाव किया है।

Related Post

विराट को मत छेड़...

T20 मैच : अमिताभ बोले – यार कितनी बार बोला मई तेरे को कि विराट को मत छेड़…

Posted by - December 7, 2019 0
मुंबई। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में टीम इंडिया ने शुक्रवार रात वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 अपने नाम कर…
priyanka chopda

देखिए सोशल मीडिया पर शेयर की प्रियंका चोपड़ा ने इस अंदाज में यह फोटो

Posted by - August 28, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड से एक्टिंग करियर शुरू कर हॉलीवुड पहुंच चुकीं प्रियंका चोपड़ा सुर्खियों में छाई रहती हैं। सोशल मीडिया पर…