अमृतसर में कपिल शर्मा का घर सजा ,12 दिसंबर को होगी शादी

1056 0

अमृतसर। स्टैंडअप कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से अमृतसर में 12 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं। साथ ही शादी की तैयारियों की फोटोज भी सामने आई हैं। बता दें कि कपिल का घर एकदम दुल्हन की तरह सजाया गया है। घर के अंदर लाल और सफेद गुलाब के फूलों के साथ सजावट की गई है। साथ ही कलरफुल झालरें भी लगाई गई हैं। ट्रेडिशनल टच देने के लिए ओम और चक्र भी कहीं-कहीं झालरों में लगे हैं। यही नहीं, कपिल के पूरे घर में अंदर से लेकर बाहर तक लाइटिंग लगी है जिससे घर रोशनी से जगमगा रहा है। देखा जाए तो डेकोरेशन एकदम फुल पंजाबी स्टाइल के मुताबिक हुआ है।

बताते चलें कि 10 दिसंबर को कपिल की शादी के फंक्शन की शुरुआत माता के जागरण से हो गई है। पहले ये सेरेमनी कपिल के घर पर ही होने वाली थी लेकिन तेज बारिश की वजह से प्रोग्राम रेडिसन होटल में शिफ्ट कर दिया गया। 11 दिसंबर को कपल की मेहंदी सेरेमनी है। मेहंदी की रात के लिए कपिल ने जयपुर के हेमंत स्टूडियो से खास शेरवानी तैयार करवाई है। वहीं गिन्नी आज होने वाले पति कपिल के नाम की मेहंदी लगाएंगी। हालांकि बेटे की शादी से बेहद खुश कपिल की मां जनक रानी ने सेरेमनी से पहले ही अपने हाथों में मेहंदी लगा ली है।

इतना ही नहीं बल्कि कपिल और गिन्नी की शादी को ग्रैंड बनाने के लिए सजावट के साथ खाने-पीने का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। साथ ही सिंगर गुरदास मान, दलेर मेहंदी सहित करीब 800 गेस्ट कपिल और गिन्नी की शादी में शामिल होंगे। मेहमानों की खातिरदारी में कुछ कमी न रह जाए, इसलिए कबाना स्पा एंड रिसॉर्ट 12 और 13 दिसंबर, दो दिन के लिए बुक है। 7 दिसंबर को चीन से तीन शेफ आएंगे। खाने में चाइनीज, इटालियन और पंजाबी फूड शामिल होगा। इटली से भी शेफ कबाना पहुंचेंगे। शादी की स्टेज की सजावट पर भी पूरा ध्यान दिया गया है। लॉन में बने स्टेज की ओर जिगजैग एंट्री होगी। मंडप भी एक अलग स्टेज पर बनेगा।

सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक 10 दिसंबर को जागरण में पॉपुलर सिंगर और कपिल की खास दोस्त ऋचा शर्मा और पंजाबी भजन गायक मास्टर सलीम ने भजन गाए। 12 दिसंबर को पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरदास मान अपने गानों से महफिल सजाएंगे। कपिल की होने वाली पत्नी गिन्नी चतरथ गुरदास मान की बड़ी फैन हैं। इसके बाद 14 दिसंबर को अमृतसर में होने वाले रिसेप्शन में दलेर मेहंदी अपने हिट गानों से मेहमानों का मनोरंजन करेंगे। बॉलीवुड सेलेब्स और दूसरे फील्ड की पॉपुलर हस्तियों के लिए कपिल ने मुंबई में भी एक रिसेप्शन रखा है।बस इंतज़ार तो है कपिल और गिन्नी के शादी के जोड़े में दिखने का जिसका इंतज़ार उनके फैंस को भी बेसब्री से है।

Related Post

MS Dhoni corona test negative

पूर्व कप्तान एमएस धोनी का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, शुक्रवार को चेन्नई के लिए होंगे रवाना

Posted by - August 13, 2020 0
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। रांची में धोनी…
फिल्‍म 'थप्‍पड़'

तापसी पन्नू की फिल्‍म ‘थप्‍पड़’ का झन्नाटेदार ट्रेलर खड़ा किया कई सवाल

Posted by - January 31, 2020 0
मुंबई। ‘पिंक’, ‘मुल्‍क’ और ‘नाम शबाना’ जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकीं एक्‍ट्रेस तापसी पन्नू एक बार फिर दमदार विषय…
Juhi Chawla

महाकुम्भ में बिताया हर एक क्षण मेरे जीवन का सबसे सुखद अनुभवः जूही चावला

Posted by - February 18, 2025 0
महाकुम्भनगर। महाकुम्भ 2025 (Maha Kumbh) के अंतर्गत मंगलवार को सीने तारिका जूही चावला (Juhi Chawla) ने त्रिवेणी के पवित्र संगम…
NCB detains Shovik Chakraborty and Samuel Miranda

एनसीबी ने शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को हिरासत में लिया

Posted by - September 4, 2020 0
 मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ड्रग्स कनेक्शन के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक बड़ा एक्शन लिया है।…