IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने 5वीं बार ट्रॉफी जीतकर रचा इतिहास!

1138 0

खेल डेस्क.  कल यूएई में हुए IPL के 13वें सीजन के फाइनल मुकाबलें में मुंबई इंडियंस(MI) ने दिल्ली कैपिटल्स(DC) को 5 विकेट से मात देकर पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतकर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. मुंबई इंडियंस पहली बार साल 2013 में चैंपियन बनी थी, इसके बाद साल 2015, 2017, 2019 और 2020 का आईपीएल खिताब जीतकर उसने इतिहास रच दिया है. वही दिल्ली कैपिटल्स की टीम 13 साल में पहली बार फाइनल में पहुँचने में कामयाब रही, लेकिन उसका खिताब जीतने का सपना अधूरा ही रह गया.

जिम जाने के बाद अपनी डाइट में शामिल करे इन चीजों को

टीम मुंबई इंडियंस ने ये सभी पांच खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में हासिल किए है. रोहित ने मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल जिताकर ये साबित कर दिया है की  अब तक के सबसे बेस्ट कप्तान है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आज तक कभी आईपीएल का फाइनल मिस नही किया. आईपीएल हिस्ट्री में रोहित सबसे कामयाब कप्तान रहे. मुंबई दो बार चैंपियंस लीग भी जीत चुकी है. यह सारे खिताब भी भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के वक़्त मिले.

मैच में जीत हालिस करने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, “पूरे सीजन जिस तरह से चीजें रहीं उससे मैं काफी खुश हूं. हमने शुरू में कहा था कि हम जीत को एक आदत बनाने चाहते हैं और आप इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकते. हम पहली ही गेंद से आगे थे और हमने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.”

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव ने पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को मंगलवार को 20 करोड़ रुपये की विजेता पुरस्कार राशि भी प्रदान की.

सौरभ गांगुली ने मुंबई के कप्तान रोहित को विजेता ट्रॉफी प्रदान की थी. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 156 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 157 रनों का टारगेट दिया था. जिसे मुंबई की टीम ने 18.4 ओवर में पांच विकेट रहते पूरा कर लिया था. मुंबई के बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने 3 बार ट्रॉफी जीती है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने धोनी की कप्तानी में साल 2010, 2011 और 2018 का आईपीएल खिताब अपने नाम किया था.

 

 

 

 

Related Post

CM Nayab Singh

युवा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए सीएम नायब सैनी, कहा- कांग्रेस ने युवाओं का इस्तेमाल किया

Posted by - August 27, 2024 0
रोहतक। भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यता ग्रहण समारोह में पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री (CM Nayab Singh)…
मोना सिंह

मोना सिंह की शादी की तैयारियां शुरू, मेहंदी में डांस करते तस्वीरें वायरल!

Posted by - December 26, 2019 0
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री मोना सिंह 27 दिसंबर को अपने इनवेस्टमेंट बैंकर बॉयफ्रेंड श्याम के साथ शादी के बंधन में…
Omar Abdullah

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला कोरोना टेस्ट में हुए निगेटिव, ट्वीट कर सबको कहा धन्यवाद

Posted by - April 27, 2021 0
नई दिल्ली। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव होने…