amit shah

अखिलेश बाबू में हिम्मत हो तो श्रीराम मंदिर का निर्माण रोककर दिखाएं : अमित शाह

430 0

बरेली। गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को बरेली में रोड शो करके रुहेलखंड में चुनावी बिगुल फूंक दिया है। जन विश्वास यात्रा में शामिल हुए गृहमंत्री अमित शाह बरेली में जनसैलाब देखकर काफी खुश नजर आए और बरेली के रोड शो की तारीफ करते हुए कहा कि ‘जैसे पतंग का मांझा पक्का वैसे रोड शो पक्का’।

अमित शाह साढ़े 4 बजे त्रिशूल एयरबेस पहुंचे और वहां से वह सबसे पहले सर्किट हाउस गए और फिर करीब 5 बजे कुतुबखाना चौराहे पहुंचे। यहां से अमित शाह जन विश्वास यात्रा में शामिल हुए। अमित शाह की एक झलक देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया। जैसे ही अमित शाह रथ पर सवार हुए उन पर पुष्प वर्षा होने लगी। कुतुबखाना चौराहे से शुरू हुई जन विश्वास यात्रा आलमगीरी गंज, श्यामगंज, कालीबाड़ी होती हुई पटेल चौक पहुंची। पटेल चौक पर अमित शाह ने जन विश्वास यात्रा में आये लोगों का शुक्रिया अदा किया। भारत माता की जय और जय श्रीराम के जयकारों के साथ अमित शाह ने अपना भाषण शुरू किया। पटेल चौक पर उमड़ा जन सैलाब देखकर अमित शाह काफी खुश नजर आए। अमित शाह ने रोड शो की तारीफ करते हुए कहा कि जैसे पतंग का मांझा पक्का वैसे ही रोड शो पक्का।

अखिलेश बाबू में हिम्मत हो तो श्रीराम मंदिर का निर्माण रोककर दिखाएं : अमित शाह

अमित शाह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कहते थे कि भाजपा वाले कहते हैं मंदिर वहीं बनायेंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। लेकिन अखिलेश बाबू देख लो अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है। मैं डंके की चोट पर कहता हूं अखिलेश बाबू में हिम्मत हो तो मंदिर निर्माण रोक कर दिखाओ। अमित शाह ने कहा कि कन्नौज में इत्र व्यापारी के यहां रेड पड़ी है, जिससे अखिलेश यादव के पेट में मसलन हो रही। अमित शाह ने नारा दिया अबकी बार 300 पार।

अमित शाह के स्वागत के लिए बरेली में कई स्थानों पर एलईडी लगाई गई थी। इसके अलावा चंदौसी से कलाकार भी बुलाये गए थे, जिन्होंने राधा कृष्ण की झांकी दिखाकर लोगों का मन मोह लिया।

अमित शाह के साथ रथ में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री बरेली के सांसद संतोष गंगवार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व कैंट विधायक राजेश अग्रवाल, शहर विधायक डॉ अरुण कुमार और आंवला विधायक धर्मपाल सिंह मौजूद रहे।

दरअसल, बरेली भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है और 2017 में यहां पर विधानसभा की सभी 9 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा कर लिया था। इतना ही नहीं दोनों लोकसभा सीटों पर भी भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। नगर निगम में भी भाजपा का मेयर है और जिला पंचायत अध्यक्ष भी भाजपा का है। जिस वजह से बरेली भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी मजबूत माना जाता है। अमित शाह आज रात बरेली के सर्किट हाउस में रुकेंगे।

Related Post

President Murmu

गोरखनाथ मंदिर में राष्ट्रपति ने की गुरु गोरखनाथ की पूजा-अर्चना

Posted by - June 30, 2025 0
गोरखपुर। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु (President Murmu) ने सोमवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया।…
Deepotsav

दीपोत्सव के लिए राम की पैड़ी से मार्किंग प्रक्रिया का श्रीगणेश

Posted by - October 16, 2024 0
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में अयोध्या में शुरू हुआ दीपोत्सव (Deepotsav) अब आठवीं बार कीर्तिमान बनाने को तैयार…