RPF,

शुरू हुई अंतर मंडलीय रेल सुरक्षा बल वॉलीबॉल प्रतियोगिता

288 0

नई दिल्ली। रेलवे सुरक्षा बल (RPF)  क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, सूबेदारगंज, प्रयागराज में वॉलीबॉल की अंतर मंडलीय रेल सुरक्षा बल वॉलीबॉल प्रतियोगिता (IDRPF) रविवार को आयोजित हुई। पहला मैच प्रयागराज और झांसी मंडल के बीच खेला गया। जिसमें झांसी मंडल ने प्रयागराज मंडल को हराया। दूसरे मैच में मुख्यालय टीम ने रेल सुरक्षा विशेष बल को हराया।’

प्रतियोगिता का शुभारम्भ रवींद्र वर्मा, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने किया। प्रतियोगिता में प्रयागराज मंडल, झांसी मंडल, आगरा मंडल, मुख्यालय तथा रेलवे सुरक्षा विशेष बल की टीमें भाग ले रही हैं। महानिरीक्षक ने प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने एवं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

थॉमस कप फाइनल में उतरेगा भारत, जानिए किसके खिलाफ होगा मुक़ाबला

उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में से रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के बेहतर खिलाड़ियों की एक टीम तैयार की जाएगी जो अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रतियोगिता के दौरान आरएसपी सिंह, मुख्य सुरक्षा आयुक्त उमरे, मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज मंडल, आरके सिंह सुरक्षा आयुक्त सह प्रधानाचार्य क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र एवं उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय व मंडलों के सहायक सुरक्षा आयुक्त, निरीक्षक, उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक व स्टॉफ उपस्थित रहे।

श्रेयस अब स्वतंत्र रूप से कर सकते हैं बल्लेबाजी : गावस्कर

Related Post