Hyundai Elite i20

Hyundai Elite i20 के BS6 वर्जन की कीमत का खुलासा, 6.49 लाख रुपये से शुरुआत

1537 0

नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai Motors , Hyundai Elite i20 को BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के साथ लॉन्च करने वाली है। Hyundai की इस प्रीमियम हैचबैक कार की लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमतों का खुलासा हो गया है। डीलर के सूत्रों के मुताबिक BS6 Elite i20 की एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख से 8.30 रुपये के बीच है।

BS6 Hyundai Elite i20 सिर्फ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध

BS6 Hyundai Elite i20 सिर्फ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 82bhp और 115Nm का टार्क पैदा करता है और यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। BS6 Elite i20 चार ट्रिम्स में उपलब्ध है जिनमें Magna Plus (मैग्ना प्लस), Sportz Plus (स्पोर्ट्स प्लस), Sportz Plus DT (स्पोर्ट्स प्लस डीटी) और Asta (O) (एस्टा (ओ)) शामिल हैं। सीवीटी ट्रांसमिशन से लैस ट्रिम्स के साथ-साथ Era ट्रिम को बंद कर दिया गया है।

जज्बे को सलाम : झारखंड की पुंडी सारू सपना पूरा करने अब चली अमेरिका 

Hyundai India ने Elite i20 के 1.4-लीटर डीज़ल वेरिएंट को भी बंद कर दिया

Hyundai India ने Elite i20 के 1.4-लीटर डीज़ल वेरिएंट को भी बंद कर दिया है। इस इंजन में 89bhp और 220Nm टार्क मिलता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT यूनिट के साथ पेश किया गया था। 1.4-लीटर डीजल मोटर को जल्द ही Kia Motor (किआ मोटर) वाला 1.5-लीटर डीजल से रिप्लेस किया जाएगा, जिसे जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Hyundai की कीमत

  • BS6 Hyundai Elite i20 की वेरिएंट्स के आधार पर कीमत
  • Elite i20 Magna Plus: 6.49 लाख रुपये
  • Elite i20 Sportz Plus: 7.36 लाख रुपये
  • Elite i20 Sportz Plus Dual Tone: 7.66 लाख रुपये
  • Elite i20 Asta (O): 8.30 लाख रुपये

Hyundai Motors इसके अलवा Elite i20 के एक नए वर्जन को भी लॉन्च करने वाली है। कंपनी अपनी इस प्रीमियम हैचबैक कार को इस साल के दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकती है। इससे पहले कंपनी ने Auto Expo 2020 (ऑटो एक्सपो-2020) में नई क्रेटा फेसलिफ्ट पेश किया है। कंपनी नई क्रेटा को मार्च में बाजार में उतार देगी। हाल ही में कंपनी ने Aura (ऑरा) लॉन्च की थी। कंपनी Tucson Facelift भी जल्द लॉन्च करेगी।

Related Post

SC

देश के 117 पूर्व अधिकारियों ने CJI को लिखा पत्र, SC ने नुपुर माले मे लांघी लक्ष्मण रेखा

Posted by - July 5, 2022 0
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (SC) ने बीजेपी से निलंबित नेता नुपुर शर्मा के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए देश…
Geo-Special Database

उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के बुनियादी विकास के लिए जियो-स्पेशल डाटाबेस का निर्माण कार्य पूर्ण

Posted by - April 19, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के बुनियादी विकास के लिए जनगणना कार्य निदेशालय, उत्तर प्रदेश एवं स्थानीय निकाय निदेशालय,…