mother's day

Happy Mother’s Day 2019: मां के लिए ये दिन बनाएं खास, करें इस अंदाज में विश

824 0

डेस्क। मदर्स डे के खास मौके पर हर कोई अपनी मां को स्पेशल गिफ्ट देना चाहता है। यह दिन मां के प्रति सम्मान और आदर जताने का दिन होता है। इस बार मदर्स डे 12 मई को मनाया जाएगा। इस दिन आप कुछ खास मैसेज भेजकर अपनी मां को विश कर सकते हैं।

Mother’s Day 2019

एक हस्ती जो जान है मेरी

जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी

रब हुक्म दे तो कर दूं सजदा उसे

क्योंकि वह कोई और नहीं

मां है मेरी!

नींद अपनी भूलकर सुलाया हमको

आंसू अपने गिराकर हंसाया हमको

दर्द कभी न देना उस खुदा को

खुदा भी कहता है मां जिसको

वैसे आमतौर पर अगर हर रोज मां आपको बेड पर चाय लेकर आती हैं तो मदर्स डे के खास दिन पर आप उनके लिए बेड टी तैयार करें। मां के बिस्तर छोड़ने से पहले उनके लिए बेड टी तैयार करें। मदर्स डे के दिन मां के लिए उनकी पसंद का नाश्ता बनाएं। हर रोज तो वो आपकी पसंद का नाश्ता बनाती हैं लेकिन मदर्स डे के मौके पर उनकी पसंद का नाश्ता बनाएं और प्यारी माँ के लिए ये दिन सबसे स्पेशल बनाये।

Mother’s Day 2019

मन की बात जान ले जो,
आंखों से पढ़ ले जो,
दर्द हो या चाहे ख़ुशी,
वो हस्ती जो बेपनहा प्यार करे,
मां ही तो है जो बच्चों के लिए जिए
हैप्पी मदर्स डे!

Related Post

रमजान में पहला रोजा शनिवार को

रमजान में पहला रोजा शनिवार को, सबसे बड़ा 14 घन्टे 58 मिनट का होगा 30वां रोजा

Posted by - April 24, 2020 0
सोनभद्र। अल्लाह की इबादत का सबसे ज्यादा पाक (पवित्र) महीना रमजान में पहला रोजा शनिवार को रखा जायेगा। वहीं सबसे…