हर ड्रेस के साथ जंचेंगे ये खूबसूरत हेयरस्टाइल

220 0

किसी खास मौके पर सिर्फ आउटफिट की बदौलत खूबसूरत दिखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन सिर्फ अगर आप बालों के साथ थोड़ा एक्सपेरिेमेंट कर लें तो रही-सही सारी कसर इससे पूरी की जा सकती है। तो हाथों में मेहंदी से लेकर रात को पहने जाने वाले आउटफिट्स तक डिसाइड हो चुके होंगे, लेकिन बालों को लेकर अभी तक हेयरस्टाइल (Hairstyle) प्लान नहीं किया तो जरा इधर डालें एक नजर। यहां दिए गए हेयरस्टाइल (Hairstyle) को घर में आसानी से आप खुद बना सकती हैं वो भी मिनटों में।

साइड बन

ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न हर एक के साथ बिंदास होकर साइड बन हेयरस्टाइल करें ट्राय। मेसी साइड बन हर एक फेस टाइप को सूट करता है। इसे और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए इसमें फ्लॉवर्स, हेयर चेन जैसी और भी दूसरी तरह की हेयर एक्सेसरीज़ ट्राय कर सकती हैं।

बीडेड चोटी

चोटी का फैशन एक बार फिर से चलन में है। साथ ही यह काफी समय तक रहने वाला है। इसमें सिर्फ थोड़ा सा बदलाव आया है। अगर बाल लंबे हैं तो चोटी में कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए जा सकते हैं। मेसी लुक चाहती हैं तो थोड़ी अव्यवस्थित और टेढ़ी-मेढ़ी चोटी कर सकती हैं। पार्टी के लिए कुछ अलग ढंग से तैयार होना चाहती हैं तो बीडेड स्टाइल चोटी एकदम मुफीद होगी। यह बनाने में भी आसान है। बाल छोटे हैं तो आप क्लीन पोनी बनाकर आर्टिफिशियल बाल अटैच कर सकती हैं।

फिश टेल ब्रेड

फिश टेल ब्रेड भी साड़ी हो या सूट या फिर लहंगा हर एक आउटफिट पर जंचेगा। बहुत छोटे तो नहीं लेकिन मीडियम और लंबे बालों के लिए ये हेयरस्टाइल एकदम बेस्ट है। इसमें आप चाहें तो बीड्स या और भी दूसरी हेयर एक्सेसरीज़ भी लगाकर इसे और खूबसूरत लुक दे सकती हैं।

Related Post

अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन

अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन में 20 किलो सोना पहनकर पहुंची मेरठ की आलिया

Posted by - January 23, 2020 0
मेरठ। मेरठ के कंकरखेड़ा में चल रहे अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन में बुधवार को 800 से ज्यादा किन्नर पहुंचे थे।…
Shubhendu Adhikari

 पश्चिम बंगाल: वोटिंग के बीच नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला

Posted by - April 1, 2021 0
पश्चिम बंगाल। नंदीग्राम के कमालपुर में बूथ संख्या 170 के पास मीडिया कर्मियों की गाड़ियों पर हमला हुआ। शुवेंदु अधिकारी(…