गुजरात से भाजपा सांसद परबतभाई का अश्लील वीडियो हुआ वायरल, बेटे ने बताया AAP का षड़यंत्र

730 0

भारतीय जनता पार्टी के सांसद परबतभाई पटेल का हाल ही में एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमे वह एक महिला के साथ दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद सांसद के बेटे शैलेष पटेल ने ‘आप’ नेता और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है।पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमे ‘आप’ का स्थानीय नेता मधाभाई पटेल भी शामिल है।

हालांकि भाजपा सांसद ने इस वीडियो को साजिश बताया है और कहा कि यह वीडियो फर्जी है, मेरी तस्वीर को जानबूझकर लगाया गया है। बता दें कि गुजरात में जल्द विधानसभा होने हैं, बीजेपी जहां सत्ता पर काबिज है तो वहीं आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में उतरी हुई हैं।

सांसद ने कहा है कि उन्‍हें वायरल वीडियो के बारे में अधिक जानकारी नहीं है। मीडिया के माध्‍यम से पता चला जिसकी शिकायत की गई है। उनका दावा है कि उन्‍हें ब्‍लैकमेल करने व बदनाम करने के इरादे से किसी वी‍डियो से छेड़छाड़ कर उनका आपत्ति जनक व अश्‍लील वीडियो तैयार किया गया है।

सांसद ने युवती को पहचानने से भी इनकार किया है। उन्‍होंने यह भी कहा कि इससे पहले भी उन्‍हें ब्‍लैकमेल व बदनाम करने के प्रयास हो चुके हैं। आरोपित मघाभाई ने इंटरनेट मीडिया में वीडियो वायरल करने के साथ लिखाा था कि पालनुपर के सरकारी अतिथीग्रह में सांसद परबत पटेल रंगरेलियां करते पकड़े गए। वीडियो में सांसद युवती के साथ बैठे नजर आ रहे हैं तथा एक तीसरा व्‍यक्ति भी वहां मौजूद नजर आ रहा है।

गौरतलब है कि दिल्‍ली से अहमदाबाद के बीच चलने वाली राजधानी एक्‍सप्रेस में एक किशोरी से दुष्‍कर्म का मामला सामने आया है। ट्रेन के अटेंडेंट ने जयपुर से इस किशोरी को पटना उतारने की बात कह कर बिठाया था। जीआरपी अहमदाबाद ने अब यह मामला जयपुर जीआरपी को सौंप दिया है।

अकाउंट्स लॉक पर ट्विटर का जवाब- नियम सभी के लिए समान, ट्विटर का जवाब

रेलवे पुलिस बल की उपनिरीक्षक रिचा रेपसवाल ने अहमदाबाद रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म संख्‍या एक पर एक 17 साल की किशोरी को बदहवास हालात में देखा और पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे जयपुर रेलवे स्‍टेशन पर ट्रेन अटेंडेंट ने पटना उतारने की बात कह कर बिठा लिया तथा बाद में उसके साथ ट्रेन में ही दूष्‍कर्म किया। रेलवे पुलिस ने प्राथमिक पूछताछ के बाद मामला गवर्नमेंट रेलवे पुलिस जीआरपी को सौंप दिया।

Related Post

DM Savin Bansal intervenes, ICICI Bank visits home and issues no dues notice

डीएम का हस्तक्षेप; अंजाम सर्वविधित; आईसीआईसीआई बैंक ने घर जाकर दिया नो ड्यूज; घर के कागजात

Posted by - September 30, 2025 0
देहरादून:  जिला प्रशासन देहरादून अपने त्वरित एक्शन से जहां जनमानस में सरकार, शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास बढा है वहीं असहाय…

कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस ने उठाई आवाज़, मांग- कानून रद्द कर किसानों को मिले न्याय

Posted by - July 22, 2021 0
संसद के मॉनसून सत्र में विपक्ष द्वारा सरकार पर लगातार हमला किया जा रहा है, अब विपक्ष ने कृषि कानून…
Rahul Gandhi

अनुमति नहीं होने के बावजूद राहुल गांधी उस्मानिया विश्वविद्यालय का करेंगे दौरा

Posted by - May 2, 2022 0
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को कहा कि कांग्रेस नेता (Congress leader) राहुल गांधी (Rahul…