देश में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटों में आए 18,454 नए केस

377 0

नई दिल्ली। देश में बीते कई दिनों से कोरोना मामलों में कमी देखने को मिल रही थी, लेकिन आज फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना  के 18, 454 नए केस सामने आए और 160 लोगों की मौत हुई। साथ ही पिछले 24 घंटे में 17,561 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 3,34,95,808 हो गई है। भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,78,831 है। वहीं पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 48,08,665 डोज दी गईं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में 17,561 लोगों ने कोरोना को मात दी है।  वहीं, रिकवरी रेट वर्तमान में 98.15 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,34,95,808 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ट्वीट कर जानकारी दी कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,47,506 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 59,44,29,890 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

महाराष्ट्र में मिल 1,825 नए केस
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,825 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,96,645 हो गयी है, जबकि 21 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,39,866 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य में बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- बीते 24 घंटे में 2,879 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,27,426 हो गई है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 25,728 हो गई है। संक्रमण से ठीक होने की दर 97.43 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 6,13,70,390 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है, जिसमें से 1,21,570 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई। महाराष्ट्र के 36 जिलों में से 12 जिलों में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। महाराष्ट्र के आठ क्षेत्रों में से मुंबई क्षेत्र में सर्वाधिक 818 नए मामले सामने आए। राजधानी मुंबई में इस दौरान कोविड-19 के 462 नए मामले सामने आए जबकि चार रोगियों की मौत हो गई।

 

Related Post

Monica

पूरे देश में हो रही मोनिका की चर्चा, स्पाइसजेट विमान में बचाई थी कई जान

Posted by - June 20, 2022 0
पटना: पटना-दिल्ली (Patna-Delhi) स्पाइसजेट बोइंग SpiceJet Boeing 737 की पायलट, कैप्टन मोनिका खन्ना (Monica Khanna) इस समय अपनी बहादुरी की…
CM Dhami presented the Asian Open Short Track Speed ​​Skating Championship trophy to Thailand

एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम धामी

Posted by - August 23, 2025 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शनिवार को हिमाद्री आइस रिंक रजत जयंती खेल परिसर रायपुर, देहरादून में…