फर्जी टीआरपी घोटाला मामले में अर्नब बनाए गए आरोपी, मुंबई पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

641 0

फर्जी टीआरपी घोटाला मामले में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती जा रही हैं। मुंबई पुलिस द्वारा अपने दूसरे आरोप पत्र में अर्नब को आरोपी बनाया है, मंगलवार को पुलिस ने अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। अर्नब के वकील ने बताया कि पुलिस द्वारा जमा की गई चार्जशीट में एआरजी आउटलायर का भी नाम शामिल किया गाय है।

ये टीआरपी घोटाला पिछले साल अक्टूबर में सामने आया था, बार्क ने हंसा रिसर्च ग्रुप के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी। पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा था कि टीआरपी के इस खेल में रिपब्लिक ने बार्क के पूर्व प्रमुख पार्थो दासगुप्ता को घूस दिया था।

चार्जशीट में पुलिस ने अर्नब समेत पांच लोगों को नामजद किया है। अर्नब के अलावा एआरजी आउटलियर मीडिया (जिसके पास रिपब्लिक टीवी है) के चार लोगों के नाम हैं। पुलिस द्वारा कोर्ट में दाखिल 1800 पन्नों की चार्जशीट में इसका जिक्र किया गया है।

इस मामले में सीओओ प्रिया मुखर्जी, शिवेंदु मुलेकर, शिव सुंदरम भी सह आरोपी हैं। जिन्हें पहले वांटेड दिखाया गया था। पुलिस अब तक 15 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। जिसमें बार्क के सीईओ पार्थो दास गुप्ता और रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी भी शामिल हैं।

गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी के मालिक – एआरजी आउटलियर मीडिया की याचिका में 6 अक्टूबर, 2020 को दर्ज प्राथमिकी और इस मामले में दायर दो आरोपपत्रों को रद्द करने की मांग की गई थी। इन्होंने दावा किया था कि प्राथमिकी या चार्जशीट में आरोपी के रूप में नाम न होने के बावजूद, चैनल और उसके ‘chalak-malak’ को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया ताकि उन्हें टेंटरहुक पर रखा जा सके और परेशान किया जा सके।

जस्टिस एसएस शिंदे और जस्टिस मनीष पितले की खंडपीठ ने याचिका स्वीकार कर ली थी और पुलिस को निर्देश दिया था कि अगर वे गोस्वामी को तलब करने या उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई करने का फैसला करते हैं तो उन्हें तीन दिन का अग्रिम नोटिस देना होगा। पुलिस ने 12 सप्ताह के भीतर उसके खिलाफ जांच पूरी करने की बात कही थी।

Related Post

Bus

दीपावली व छठ पर्व पर चलेंगी अतिरिक्त बसें, हर यात्री की यात्रा होगी सुरक्षित और सुगम

Posted by - October 14, 2025 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने दीपावली, भैयादूज और छठ जैसे प्रमुख पर्वों…
सुन्नी वक्फ बोर्ड

सुन्नी वक्फ बोर्ड अयोध्या फैसले पर दायर नहीं करेगा पुनर्विचार याचिका

Posted by - November 26, 2019 0
लखनऊ। अयोध्या फैसले पर सुन्नी वक्फ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर नहीं करेगा। अयोध्या मामले में फैसला आने…
प्याज की कीमतें

प्याज की कीमतें नियंत्रित करने का हर संभव प्रयास कर रही है सरकार : राम विलास पासवान

Posted by - December 5, 2019 0
नई दिल्‍ली। देश में प्‍याज की बढ़ी कीमतों ने जहां आम आदमी के ‘आंसू’ निकाल रखे हैं। वहीं प्‍याज को…
Suspended

सरकारी कामकाज में लापरवाही पर आगरा व लखनऊ नगर निगम के दो अफसर निलंबित

Posted by - June 28, 2024 0
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने शासकीय आदेशों की अवहेलना, कर्तव्यों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर नगर निगम आगरा एवं…
state language policy

राज्य सरकार प्रदेश भाषा नीति बनाने के लिए है अग्रसर : प्रो. सूर्यप्रसाद दीक्षित

Posted by - December 24, 2020 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान, भाषा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के नियंत्रणाधीन कार्यरत स्वायत्तशासी संस्था है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा…