फर्जी टीआरपी घोटाला मामले में अर्नब बनाए गए आरोपी, मुंबई पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

624 0

फर्जी टीआरपी घोटाला मामले में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती जा रही हैं। मुंबई पुलिस द्वारा अपने दूसरे आरोप पत्र में अर्नब को आरोपी बनाया है, मंगलवार को पुलिस ने अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। अर्नब के वकील ने बताया कि पुलिस द्वारा जमा की गई चार्जशीट में एआरजी आउटलायर का भी नाम शामिल किया गाय है।

ये टीआरपी घोटाला पिछले साल अक्टूबर में सामने आया था, बार्क ने हंसा रिसर्च ग्रुप के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी। पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा था कि टीआरपी के इस खेल में रिपब्लिक ने बार्क के पूर्व प्रमुख पार्थो दासगुप्ता को घूस दिया था।

चार्जशीट में पुलिस ने अर्नब समेत पांच लोगों को नामजद किया है। अर्नब के अलावा एआरजी आउटलियर मीडिया (जिसके पास रिपब्लिक टीवी है) के चार लोगों के नाम हैं। पुलिस द्वारा कोर्ट में दाखिल 1800 पन्नों की चार्जशीट में इसका जिक्र किया गया है।

इस मामले में सीओओ प्रिया मुखर्जी, शिवेंदु मुलेकर, शिव सुंदरम भी सह आरोपी हैं। जिन्हें पहले वांटेड दिखाया गया था। पुलिस अब तक 15 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। जिसमें बार्क के सीईओ पार्थो दास गुप्ता और रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी भी शामिल हैं।

गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी के मालिक – एआरजी आउटलियर मीडिया की याचिका में 6 अक्टूबर, 2020 को दर्ज प्राथमिकी और इस मामले में दायर दो आरोपपत्रों को रद्द करने की मांग की गई थी। इन्होंने दावा किया था कि प्राथमिकी या चार्जशीट में आरोपी के रूप में नाम न होने के बावजूद, चैनल और उसके ‘chalak-malak’ को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया ताकि उन्हें टेंटरहुक पर रखा जा सके और परेशान किया जा सके।

जस्टिस एसएस शिंदे और जस्टिस मनीष पितले की खंडपीठ ने याचिका स्वीकार कर ली थी और पुलिस को निर्देश दिया था कि अगर वे गोस्वामी को तलब करने या उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई करने का फैसला करते हैं तो उन्हें तीन दिन का अग्रिम नोटिस देना होगा। पुलिस ने 12 सप्ताह के भीतर उसके खिलाफ जांच पूरी करने की बात कही थी।

Related Post

DM Savin Bansal

डीएम की तैयारी एडवांस स्टेज परः सायरन के पश्चात अब आधुनिक रेपिड कम्यूनिकेशन सिस्टम जल्द

Posted by - June 14, 2025 0
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल (Savin Bansal) द्वारा आपदा एवं आपातकाल स्थिति से जनमानस की सुरक्षा एवं अलर्ट करने के लिए…
CM Dhami

पं दीनदयाल की शिक्षाएं और आदर्श आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत: मुख्यमंत्री

Posted by - September 25, 2025 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर दीनदयाल पार्क,…
CM Dhami

प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण में 18602 अतिरिक्त आवास की स्वीकृति मिली

Posted by - November 25, 2022 0
देहारादून। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण में उत्तराखण्ड के लिये 18602 अतिरिक्त आवास की स्वीकृति मिली है। मुख्यमंत्री…