एवेंजर्स एंडगेम

एवेंजर्स एंडगेम’ की ऑनलाइन बुकिंग को लेकर फैंस निराश

907 0

एंटरटेनमेंट डेस्क। ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ भारत में 26 अप्रैल को रिलीज़ होगी। इस साल की दुनिया भर की सबसे चर्चित फिल्म एवेंजर्स एंडगेम की एडवांस बुकिंग भारत में शुरू हो चुकी है और देश भर से एवेंजर्स के फैन इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि ऑन लाइन टिकेटिंग साइट्स पर सब कुछ ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ें :-पैरानॉर्मल इंवेस्टिगेटर लॉरेन वारेन का निधन 

आपको बता दें भारत में यह फिल्म हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू में रिलीज़ होगी। यूएस में Fandango वेबसाइट पर इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।सोशल मीडिया पर यूजर्स इस एडवांस बुकिंग की तुलना रेलवे की तत्काल टिकटों से भी कर रहे हैं जो टाइम शुरू होते ही फुल हो जाती हैं। सिनेमाघरों में ये एडवांस बुकिंग सोमवार यानी आज सुबह 9 बजे से शुरू हुई है।

ये भी पढ़ें :-ऑस्कर विजेता रश को यौन उत्पीड़न से राहत, मिलेंगे 4 करोड़ 

जानकारी के मुताबिक एवेंजर्स एंडगेम के पहले दिन पहले शो की टिकटें बुक करने के लिए मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स के फैन्स रविवार रात 12 बजे ही लैपटॉप और मोबाइल पर बुक माई शो और पेटीएम के ऐप्स खोलकर बैठे रहे। ज्यादातर यूजर्स की शिकायत है कि टिकटें सेलेक्ट करने के बाद पेमेंट गेटवे पर जाते ही दोनों वेबसाइट्स हैंग हो गईं।

Related Post

टाइगर के साथ HOT अंदाज में “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” देखने पहुंचीं दिशा पटानी

Posted by - May 16, 2019 0
एंटरटेनमेंट डेस्क। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” इन दिनों सिनेमाघरों में चल रही है। आज गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी के साथ…