holika dahan

पैसों की किल्लत से हैं परेशान, तो होलिका दहन के दिन कर लें ये उपाय

219 0

फाल्गुन पूर्णिमा के दिन रंगो और पापड़ गुझिया का त्यौहार मनाया जाता है। इससे एक दिन पहले होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाता है. होलिका दहन के दिन शुभ मुहूर्त में अगर कुछ उपाय कर लिया जाए तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और अपनी कृपा बरसाती है।

शास्त्रों में होलिका की अग्नि को बहुत पवित्र माना गया है। ऐसा माना जाता है कि होलिका दहन (Holika Dahan) के साथ साथ कई तरह की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। ज्योतिष शास्त्र में होलिका दहन की राख से कुछ उपायों के बारे में बताया गया है। इन उपायों को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और व्यक्ति के जीवन में खुशियों का आगमन होता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप लक्ष्मी मां की कृपा पाना चाहते है, तो होलिका दहन (Holika Dahan)  से पहले गेंहू की सात खड़ी बालियों को लें और अपने ऊपर से सात बार घुमा लें। इसके बाद इन्हें होलिका की पवित्र अग्नि में डाल दें। इससे मां लक्ष्मी की कृपा जातकों पर जिंदगीभर बनी रहेगी। घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होगा।

शास्त्रों के अनुसार होलिका में सात गेंहू की बालियों की आहुति दी जाती है। शास्त्रों में सात अंक को शुभ माना गय है इसलिए सप्ताह में सात दिन और विवाह में सात फेरे होते हैं। इसी कारण होलिका में गेंहू की सात बालियां डाली जाती हैं।

Related Post

Mamta Banerjee

 ममता ने मद्रास कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, कहा- ‘कोरोना की दूसरी लहर के लिए नरेंद्र मोदी और EC जिम्मेदार’

Posted by - April 26, 2021 0
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी(CM Mamata Banerjee) ने मद्रास हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत…