लखनऊ डेस्क। ‘सिरदर्द’ एक बहुत ही आम समस्या है। यह सिरदर्द जब केवल आधे सिर में होता है तो इसे आधा सीसी या माइग्रेन कहते हैं। माइग्रेन सिर के केवल एक तरफ को प्रभावित करता है। दवाएं लेना माइग्रेन को कम दर्दनाक बना सकता है।
ये भी पढ़ें :-बड़ी बीमारियों से रहना चाहते दूर, तो समय-समय पर करवाए खून की जांच
आपको बता दें माइग्रेन का दर्द इतना भयंकर होता है कि प्रायः व्यक्ति अपने पर नियंत्रण नहीं रख सकता। दैनिक कामकाज करते समय यदि आपके सिर में बार−बार हल्का सा भी दर्द होता है तो उसके प्रति सतर्क रहें क्योंकि हो सकता है आप भी माइग्रेन के शिकार बन रहे हों।
ये भी पढ़ें :-सेहत के लिए भी जरूरी पेडीक्योर, जानें इसके फायदे
जानकारी के मुताबिक भारतीय महिलाएं इस बीमारी से ज्यादा पीडि़त हैं। 24 फीसदी पुरुषों की तुलना में 76 फीसदी महिलाएं माइग्रेनग्रस्त हैं। 18 से 29 के बीच के लगभग 35 फीसदी युवा पीडि़त हैं। लगभग 30 फीसदी मरीज क्रॉनिक स्थिति वाले हैं। माइग्रेनग्रस्त लोगों में से 70 फीसदी में मानसिक तनाव, 46 फीसदी में उपवास, 52 फीसदी में यात्रा, 44 फीसदी में नींद की गडबड़ी, 13 फीसदी में मासिक धर्म की अनियमितता, 10 फीसदी में मौसम का बदलाव दर्द का कारण बनते दिखाई दिए।
 
                         
                 
                                 
                     
                     
                     
                     
                    
