हार्ट अटैक का खतरा

एसिडिटी को हल्के में न लें, सर्दियों में हो सकता है हार्ट अटैक का खतरा

749 0

नई दिल्ली। हार्ट अटैक ऐसी बीमारी है जो पल भर में जान ले लेती है। सर्दियों हार्ट अटैक के मामले बढ़ जाते हैं और इसके शिकार औरतों से ज्यादा पुरुष होते हैं। साइलेंट हार्ट अटैक के लक्षण इतने सामान्य होते हैं कि लोग आमतौर पर इन्हें सामान्य समस्या समझ कर नजरंदाज कर देते हैं और फिर परिणाम बुरा होता है।

कई बार सीने में हल्की हल्की जलन, दबाव के लक्षणों के साथ हार्ट अटैक होता है। इसलिए हार्ट अटैक के सामान्य से समझे जाने वाले लक्षणों पर गौर करें ताकि सही समय पर बचाव किया जा सके।

बिना किसी कैविटी के जबड़े में दर्द होना

बिना किसी कैविटी या दांत की प्रॉबलम के यदि जबड़े में दर्द हो रहा है। इसके साथ ही सीने में भी दर्द हो रहा है तो ये गंभीर संकेत हैं। आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

रिपोर्ट: भारत में स्विगी पर प्रति मिनट 95 लोग करते हैं बिरयानी का ऑडर 

सीने का दर्द फैलकर अगर बायीं बांह में फैल गया है तो देर करने की जरूरत नहीं

सीने का दर्द फैलकर अगर बायीं बांह में फैल गया है तो देर करने की जरूरत नहीं है। हो सकता है कि ये सरदी का दर्द हो, लेकिन यदि ये लगातार हो रहा है। घबराहट हो रही है तो डॉक्टर के पास जाएं।

 पैरों के साथ साथ एड़ियों में भी सूजन आ जाए,  चलने फिरने में दर्द होने लगे तो डॉक्टर के पास जाने की जरूरत

कई बार सर्दी की वजह से भी पैरों में सूजन आ जाती है, लेकिन यदि पैरों के साथ साथ एड़ियों में भी सूजन आ जाए। चलने फिरने में दर्द होने लगे तो डॉक्टर के पास जाने की जरूरत है। दरअसल हार्ट अटैक से पहले ब्लड पंप करना कम करता है औऱ उसके चलते पैरों में ब्लड का सर्कुलेशन कम होता है औऱ सूजन आ जाती है।

एसिडिटी ईनो लेने के बाद भी ठीक न हो ,तो डॉक्टर के पास जाइए

एसिडिटी होना बड़ी बात नहीं है। ज्यादा तला खाने के बाद ये हो जाती है औऱ फिर ईनो लेने के बाद ठीक भी हो जाती है, लेकिन आपकी एसिडिटी यदि ईनो या कोई औऱ दवा लेने के बाद भी ठीक नहीं हो रही है तो डॉक्टर के पास जाइए। ये हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है।

होंठ के नीचे एकाएक नीलापन लिए नजर आ रहे हैं तो डॉक्टर के पास संपर्क करें

अगर आपके होंठ एकाएक नीलापन लिए नजर आ रहे हैं तो डॉक्टर के पास संपर्क करें। हार्ट अटैक से पहले रक्त के पर्याप्त सकुर्लेशन में बाधा होने के कारण होठों के नीचे सही से ब्लड नहीं पहुंच पाता और वो नीले होने लगते हैं।

सीने में दबाव महसूस हो रहा है तो ध्यान दीजिए

भरी सर्दी में भी अगर आपको घबराहट हो रही है। सीने में दबाव महसूस हो रहा है तो ध्यान दीजिए। ऐसे में कमजोरी फील होती है औऱ चक्कर भी आने लगते हैं। ऐसा हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

सांस लेने में दिक्कत,तो डॉक्टर को दिखाएं

हार्ट अटैक आने से पहले दिल अपना काम सही ढंग से नहीं कर पा रहा होता। ऐसे में फेफड़ों तक पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती और सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। इसलिए अगर ऐसी दिक्कत हो रही है तो डॉक्टर को दिखाएं।

Related Post

यूपी में दूसरे राज्यों से आनें वाले लोगो के लिए दिशा निर्देश जारी

Posted by - July 18, 2021 0
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आलाधिकारियों के साथ बैठक की और इस दौरान दूसरे राज्यों से यूपी आने…
9 soldiers under Lalu Yadav's security corona infected

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की सुरक्षा में तैनात 9 जवान हुए कोरोना संक्रमित

Posted by - August 21, 2020 0
रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात 9 जवान कोरोना…