डीडी नेशनल बना नंबर 1 चैनल

लॉकडाउन में डीडी नेशनल ने रचा इतिहास, बना नंबर 1 चैनल

2077 0

मुंबई। कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। इस दौरान टीवी चैनल डीडी नेशनल ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं। लॉकडाउन में अपनी सुरक्षा के लिए घरों में बंद दर्शकों के मनोरंजन का खास इंतजाम करते हुए दूरदर्शन ने हाल ही में कई मशहूर टीवी शोज दोबारा रिलीज किए। शुरुआत ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ से हुई है। इन दोनों टीवी शो को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था। इन शोज के जरिए लोगों को पुराना दौर याद आ गया है। दर्शकों को ये सरप्राइज बहुत पसंद आया, यही कारण है कि दूरदर्शन ने हाल ही में बड़ा इतिहास रच दिया है।

‘बार्क’ ने 28 मार्च से 3 अप्रैल तक 13वें हफ़्ते में सबसे ज्यादा देखे गए टीवी चैनल्स की रिपोर्ट जारी की

बता दें कि ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी ‘बार्क’ ने 28 मार्च से 3 अप्रैल तक 13वें हफ़्ते में सबसे ज्यादा देखे गए टीवी चैनल्स की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक डीडी नेशनल को इस 28 मार्च से 3 अप्रैल तक 1.5 मिलियन से अधिक इम्प्रेशंस मिले हैं। हैरानी वाली बात है कि ये इम्प्रेशंस सभी जॉनर के चैनल्स से काफी ज्यादा है। यानी सभी चैनलों को पछाड़ते हुए डीडी नेशनल नंबर 1 टीवी चैनल बन चुका है। ये किसी इतिहास रचने से कम बड़ी उपलब्धि नहीं है।

इसके साथ ही टॉप 10 में आये दूसरे चैनल्स की बात करें तो दूसरे स्थान पर 1.3 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ ‘सन टीवी’ है, तीसरे पर 1.1 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ ‘दंगल’ चैनल रहा। चौथे स्थान पर ‘सोनी सब’, पांचवें पर ‘सोनी मिक्स’, छठवें पर ‘बिग मैजिक’, सातवें पर ‘ज़ी सिनेमा’, आठवें पर ‘स्टार गोल्ड’, नौंवें पर ‘निक’ और दसवें स्थान पर ‘ईटीवी तेलुगु’ रहा।

कोरोना का खौफ : ग्वालियर में 50 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों का इस्तीफा

डीडी नेशनल की तो इस चैनल को सबसे ज्यादा इंप्रेशन मिलने के कारण ‘रामायण’ और ‘महाभरत’ जैसे शोज को मानें तो गलत नहीं होगा

वहीं बात करें डीडी नेशनल की तो इस चैनल को सबसे ज्यादा इंप्रेशन मिलने के कारण ‘रामायण’ और ‘महाभरत’ जैसे शोज को मानें तो गलत नहीं होगा। लॉकडाउन के दौरान इन शोज का सोशल मीडिया पर भारी क्रेज देखा गया। इन सीरीज की सफलता को देखते हुए ही दूरदर्शन ने अब ‘शक्तिमान’ और ‘चाणक्य’ भी दोबारा रिलीज कर दिए हैं। दूरदर्शन के लिए पुराने शोज दोबारा रिलीज करने की तरकीब किसी वरदान से कम साबित नहीं हुई है।

Related Post

Renuka

कांग्रेस नेत्री रेणुका चौधरी ने प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मी का पकड़ा कॉलर

Posted by - June 16, 2022 0
हैदराबाद: राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सम्मन पर कांग्रेस पार्टी (Congress party) के विरोध के दौरान नजरबंदी का…
लॉकडाउन

लॉकडाउन से शहरों में सब्जियों के दामों में उछाल, तो ग्रामीण क्षेत्रों में औंधे मुंह गिरे दाम

Posted by - March 24, 2020 0
लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बढ़ने पर उत्तर प्रदेश के 19 जिलों को लॉकडाउन किया गया है। इसका प्रतिकूल असर फल,फूल…
कास्टिंग काउच

कास्टिंग काउच पर बोली बॉलीवुड अभिनेत्री, ‘रेप सीन’ का ऑडिशन करना चाहता था निर्देशक’

Posted by - November 13, 2019 0
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री मानवी गगरू आखिरी बार सनी सिंह स्टारर फिल्म उजड़ा चमन में नजर आईं थी। फिल्मों के…