नई दिल्ली: कोरोना से लड़ाई की जंग में भारत को एक और बड़ी मंजूरी मिल गई है। देश में अब जल्द ही 6 से 12 तक के बच्चों को भी कोरोना टीका (Corona Vaccine) लगाने की मंजूरी मिल गई है। अब बच्चों को भी कोरोना टीका लगाने का सिलसिला शुरू हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin Of Bharat BioTech) को मंजूरी दे दी है।
आपात इस्तेमाल की हरी झंडी
खबरों के मुताबिक, डीसीजीआई ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 6 से 12 तक के बच्चों पर आपात इस्तेमाल की हरी झंडी दी है। हालांकि यह मंजूरी कुछ शर्तों के साथ दी गई है और अब तक DCGI या सरकार की ओर से अधिकृत तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। इसलिए मंजूरी के साथ जोड़ी गई शर्तें भी सामने नहीं आ सकी हैं।
यह भी पढ़ें: World Immunisation Week 2022: क्यों जरूरी है टीका लगवाना
इन्हे भी टीका लगाया जा रहा
गौरतलब है कि देश में इस वक्त 12 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है। इसमें 12 से 14 साल के बच्चों को कोर्बोवैक्स नाम का टीका दिया जा रहा है, जबकि 15 से 18 तक के लोगों को कोवैक्सीन लगाई जा रही है। इससे अधिक उम्र वालों को कोविशील्ड, कोवैक्सीन सहित अन्य टीके भी उपलबध हैं।
 
                         
                 
                                 
                     
                     
                     
                     
                    
