sharath kamal

CWG: टेबल टेनिस स्टार अचंथा शरत कमल ने जीता गोल्ड

521 0

बर्मिंघम। भारतीय टेबल टेनिस स्टार अचंथा शरत कमल (Sharath Kamal) ने सोमवार को राष्ट्रमंडल खेल 2022 (CWG) में पुरुष एकल स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया। यह भारत का आज का चौथा स्वर्ण पदक है। इससे पहले तीन स्वर्ण पदक बैडमिंटन में आए।

स्वर्ण पदक मुकाबले में शरथ ने इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को 4-1 (11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-8) से हरा दिया। खास बात यह है कि शरथ पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहे।

उन्होंने राउंड ऑफ 32 में ऑस्ट्रेलिया के फिन लू को 4-0 से हराया। वहीं, राउंड ऑफ 16 में शरथ कमल ने नाइजीरिया के ओलाजिदे ओमोतायो पर 4-2 से जीत हासिल की।

शाहरुख खान को प्रोटेक्ट करते नजर आए बेटे आर्यन खान

क्वार्टर फाइनल में भारतीय खिलाड़ी ने सिंगापुर के आइजेक क्वेक योंग को 4-0 से शिकस्त दी। वहीं, सेमीफाइनल में इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल को 4-2 से हराया।

बता दें कि भारत ने अब तक इन खेलों में कुल 60 पदक जीते हैं, जिनमें 22 स्वर्ण, 15 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं।

Related Post

Billy Haven

भारत से 100 क्रिकेट किट प्राप्त करना ‘गर्व का क्षण’, टीम इंडिया आय का बड़ा स्रोत

Posted by - May 17, 2022 0
किंग्स्टन। जमैका क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विल्फ्रेड बिली हेवन (JCA President Wilfred Billy Haven) ने कहा कि भारत से 100…