sharath kamal

CWG: टेबल टेनिस स्टार अचंथा शरत कमल ने जीता गोल्ड

768 0

बर्मिंघम। भारतीय टेबल टेनिस स्टार अचंथा शरत कमल (Sharath Kamal) ने सोमवार को राष्ट्रमंडल खेल 2022 (CWG) में पुरुष एकल स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया। यह भारत का आज का चौथा स्वर्ण पदक है। इससे पहले तीन स्वर्ण पदक बैडमिंटन में आए।

स्वर्ण पदक मुकाबले में शरथ ने इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को 4-1 (11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-8) से हरा दिया। खास बात यह है कि शरथ पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहे।

उन्होंने राउंड ऑफ 32 में ऑस्ट्रेलिया के फिन लू को 4-0 से हराया। वहीं, राउंड ऑफ 16 में शरथ कमल ने नाइजीरिया के ओलाजिदे ओमोतायो पर 4-2 से जीत हासिल की।

शाहरुख खान को प्रोटेक्ट करते नजर आए बेटे आर्यन खान

क्वार्टर फाइनल में भारतीय खिलाड़ी ने सिंगापुर के आइजेक क्वेक योंग को 4-0 से शिकस्त दी। वहीं, सेमीफाइनल में इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल को 4-2 से हराया।

बता दें कि भारत ने अब तक इन खेलों में कुल 60 पदक जीते हैं, जिनमें 22 स्वर्ण, 15 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं।

Related Post

CM Yogi paid tribute to the memories of Major Dhyan Chand on his birth anniversary

हर कमिश्नरी में स्पोर्ट्स कॉलेज और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की हो रही स्थापनाः सीएम

Posted by - August 29, 2025 0
लखनऊ। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शुक्रवार को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद…