CM Yogi

गरीबों को भूख, बीमारी और मकान के अभाव में मार देती थीं पहले की सरकारें: सीएम योगी

206 0

बिजनौर: विकास की मुख्य धारा से जुड़कर बिजनौर आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक आदर्श जनपद बनने की ओर अग्रसर है। विकास का लाभ किसी एक को नहीं बल्कि सभी को प्राप्त होता है। विकास की पहली शर्त सुरक्षा होती है। ऐसे में सरकार ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रदेश भर में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगायी है जबकि पहले इसी उत्तर प्रदेश में हर दूसरे दिन दंगे होते थे और महीनों कर्फ्यू लगा रहता था। वहीं आज यूपी में नो कर्फ्यू नो दंगा यूपी में सब चंगा है। इतना ही नहीं प्रदेश की कनेक्टिविटी भी पहले से काफी बेहतर हुई है। बिजनौर से मेरठ और दिल्ली से फोर लेन से सीधे नजीबाबाद जुड़ रहा है। हमारा प्रयास है कि गंगा एक्सप्रेसवे समय से बनकर तैयार हो जाए ताकि इसे मेरठ के रास्ते हरिद्वार तक ले जाने की कार्रवाई जल्द प्रारंभ की जा सके। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार को बिजनौर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कही।

सरकार जातिवाद और परिवारवाद से ऊपर उठकर खुशहाली के लिए कर रही काम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि आज बिजनौर में सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं, जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था। यह नया परिवर्तन है। परिवर्तन तब आता है जब सरकार और समाज मिलकर जातिवाद, परिवारवाद और मजहब से ऊपर उठ करके विकास और खुशहाली के लिए कार्य करते हैं। पिछले साढ़े नौ वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम सभी को एक नया भारत दिखाई देता है, जिसमें हर नागरिकों को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मात्र साढ़े नौ वर्षों में 4 करोड़ गरीबों को फ्री आवास की सुविधा दी। इसके साथ ही फ्री में शौचालय, उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, राशन, कोरोना कालखंड में टेस्ट, उपचार और वैक्सीन की सुविधा दी गई।

सीएम योगी के सख्त निर्देश, सर्द रातों में कोई न सोए खुले में

इसके अलावा वन जिला वन प्रोडक्ट के तहत उद्यमियों को एक नई गति मिली है। डबल इंजन की सरकार व्यापारियों को जीवन बीमा का लाभ दे रही है जबकि हर गरीब को पांच लाख रुपये का सालाना स्वास्थ्य बीमा का कवर दिया जा रहा है। देश में इस योजना का लाभ 50 करोड़ जबकि उत्तर प्रदेश में 10 करोड़ लोग उठा रहे हैं। पहले की सरकारें गरीबों को भूख, बीमारी, मकान के अभाव में मार देती थीं। वह कुछ चुनिंदा लोगों की ही सुनती थी। इतना ही नहीं युवाओं को नौकरी नहीं मिलती थी। साथ ही कांवड़ यात्रा निकालने की बात होती थी तो मुकदमे लिखा दिये जाते थे। आज कावड़ यात्रा भी निकल रही है और अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर भी बन रहा है।

आज प्रदेश देश की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि आज सरकार आपकी आस्था का सम्मान कर रही है। सुरक्षा का माहौल देने के साथ युवाओं को रोजगार भी दे रही है। अब तक अकेले पुलिस विभाग में 1,64,000 भर्ती की गई है। वहीं 6 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी दी है। प्रदेश का हर नागरिक आज विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है। उसी का नतीजा है कि प्रदेश देश की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए आपके पास आई है। इसे सफल बनाना है और भारत को दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में पहचान दिलाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को साकार करना है।

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीएम योगी ने किया संवाद

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रर्दशनी का अवलोकन, बच्चों का अन्नप्रशासन करने के साथ उन्हे खिलौने दिये। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। इसके अलावा कई लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी, चेक, घरौनी प्रमाण पत्र और मेधावी छात्रों को लैपटॉप सौंपे। कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, विधायक अशोक कटारिया, कुंवर सुशांत सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Post

UP STF

UP STF ने साढ़े सात वर्षों में 872 दुर्दांत और 379 साइबर अपराधियों को भेजा गया जेल, 49 मुठभेड़ में ढेर

Posted by - September 22, 2024 0
लखनऊ। UPSTF ने प्रदेश के दुर्दांत अपराधियों, अवैध नशे के साैदागरों, हथियार तस्करों, साइबर अपराधियों समेत परीक्षा माफिया के खिलाफ…

बसपा सुप्रीमो आज हुई 63 साल की, जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा जन्मदिन

Posted by - January 15, 2019 0
लखनऊ। अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन आज लखनऊ में जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान उनके साथ हरियाणा,…
Dev Deepawali

विशाखापट्टनम के डेकोरेटर बिना शुल्क के सजाएंगे बाबा विश्वनाथ का धाम

Posted by - November 4, 2022 0
वाराणसी/लखनऊ। विश्वनाथ धाम (Vishwanath Dham) का लोकार्पण होने के बाद वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।…