CM Yogi

भगवान राम-कृष्ण के बाद अब छठ माई का विरोध कर रहे हैं महागठबंधन वालेः सीएम योगी

2 0

पूर्वी चंपारण/गयाजी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की बिहार के रण में शनिवार को ताबड़तोड़ तीन रैली की। सीएम योगी ने मोतिहारी से भाजपा उम्मीदवार प्रमोद कुमार, पिपरा से श्यामबाबू प्रसाद यादव व अतरी से एनडीए प्रत्याशी रोमित कुमार को विधानसभा में भेजने की अपील की। सीएम योगी ने रैलियों में कांग्रेस, राजद, ए माले व महागठबंधन पर करारा हमला बोला। साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के प्रत्याशियों को लेकर विपक्षी दलों को घेरा। सीएम योगी ने कहा कि भगवान राम-कृष्ण के बाद अब यह लोग छठ माई का भी विरोध कर रहे हैं। राम का विरोध और आस्था का अपमान करने वालों को कतई वोट नहीं देना है। पिपरा विधानसभा क्षेत्र की रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भीड़ में खड़ी उत्साहित बच्ची को मंच पर बुलाया और हाथों से बनाई गई फोटो लेकर बच्ची का हौसला बढ़ाया। यह देख हर कोई सीएम योगी की सहजता का कायल हो गया।

एनडीए का सुशासन ही बिहार के विकास की राहः सीएम योगी (CM Yogi) 

सीएम योगी (CM Yogi) ने पहली रैली में कहा कि पहले चरण के मतदान में ही यह संकेत मिल गया कि बिहार को लालटेन की धुंधली रोशनी नहीं, बल्कि एनडीए की एलईडी लाइट में जगमगाता बिहार चाहिए। 14 नवंबर को जब ईवीएम खुलेगी तो जनता का फैसला बिहार में ‘फिर एक बार एनडीए सरकार’ होगा। यहां विकास की सारी योजनाएं हैं और निवेश वहीं आता है, जहां सुरक्षा होती है। हमने उत्तर प्रदेश में बुलडोजर से माफिया की छाती रौंदी है। जब बुलडोजर चलता है तो माफिया की हड्डी और पसली एक हो जाती है। बिहार को भी अपराधियों से मुक्त रखकर सुशासन की राह पर निरंतर आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि अयोध्या से सीतामढ़ी को जोड़ने वाले राम जानकी मार्ग पर 6155 करोड़ रुपये से काम शुरू हो गया है। अब गोरखपुर से सिलीगुड़ी को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे भी मोतिहारी होते हुए जाएगा, जो आर्थिक कॉरिडोर का काम करेगा। पहली रैली में महागठबंधन प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, अपहरण जैसी सभी धाराओं में 28 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अगर ऐसे अपराधी उत्तर प्रदेश में होते तो जेल से बाहर नहीं निकल पाते। अपराधियों और माफिया का कोई धर्म, जाति या बिरादरी नहीं होती। ये किसी के सगे नहीं होते। समाज को ऐसे लोगों से बचना होगा।

अपने-अपने क्षेत्र के कुख्यात सरगना हैं कांग्रेस, राजद, ए माले व इनके सहयोगी

योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने दूसरी रैली में राजद, कांग्रेस, ए माले समेत महागठबंधन पर प्रहार किया और कहा कि भगवान राम-कृष्ण के बाद अब यह लोग छठ माई का भी विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस राम को नकारती थी, राजद राम मंदिर निर्माण की रथ यात्रा को रोकती थी, समाजवादी पार्टी रामभक्तों पर गोली चलाकर लहुलूहान करती थी। कांग्रेस और महागठबंधन वाले भगवान राम-कृष्ण के बाद अब छठ माई का भी विरोध कर रहे हैं। सीएम ने मतदाताओं से अपील की कि जो राम का विरोध और आस्था का अपमान करते हैं, उन्हें कतई वोट नहीं देना है। उन्होंने विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस, राजद, ए माले व इनके सहयोगी अपने-अपने क्षेत्र के कुख्यात सरगना और जंगलराज के अपराधी हैं। जिस बिहार ने दुनिया को ज्ञान दिया। उसे राजद, नक्सलवाद व माओवादियों के गठबंधन ने साक्षरता में पीछे ढकेल दिया। अपनी प्रतिभा व मेधा के लिए जगविख्यात बिहार का नौजवान पहचान के लिए मोहताज हुआ तो इसकी दोषी कांग्रेस, राजद व ए माले है। एनडीए रोजगार के साथ ही पंच गारंटी (आवास, बिजली, राशन, स्वास्थ्य, पानी) भी दे रही है। उन्होंने कहा कि अपराध, अपराधियों, नक्सलवाद, माओवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। सीएम ने पिपरा के लोगों से अपील की कि किसी नक्सलवादी को वोट नहीं देना है।

ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अतरी विधानसभा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूर नहीं, मजबूत राष्ट्र बना है। जो भारत की सुरक्षा में सेंध लगाएगा, वह यमराज का टिकट लेकर जाएगा। मार्च 2026 तक नक्सलवाद और माओवाद की कमर तोड़ने का संकल्प लिया गया है। उनका जहन्नुम जाने का टिकट पक्का हो चुका है। सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ में बनी ब्रह्मोस मिसाइल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब पाकिस्तान में गिरी तो उसकी सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई थी। पाकिस्तान गिड़गिड़ा रहा था कि भारत तबाह कर देगा। आज का भारत किसी की धमकी नहीं सुनता।

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय, चाणक्य और आर्यभट्ट की धरती को राजद-कांग्रेस ने अंधकार में धकेल दिया। दुनिया नालंदा में ज्ञान लेने आती थी, जहाँ एक साथ दस हज़ार विद्यार्थी पढ़ते थे, लेकिन राजद-कांग्रेस के शासन में बिहार साक्षरता में सबसे नीचे पहुँच गया। उन्होंने कहा कि जब एनडीए ने सत्ता संभाली, तब बिहार की साक्षरता दर 33% थी, जिसे अब बढ़ाकर 75% तक पहुँचाया गया है। पीएम मोदी 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रहे हैं, जबकि यह लोग (विपक्षी दल) गरीबों का राशन और पशुओं का चारा खा गए थे।

योगी (CM Yogi) ने आह्वान किया कि खानदानी माफिया और अपराधियों को वोट देना बिहार के भविष्य के साथ अन्याय है। एनडीए नौजवानों को नौकरी देने के साथ ही अपराधियों को जेल भेज सकता है और गरीब को सम्मान दे सकता है। सीएम ने कहा कि अब बिहार का भी नौजवान मस्त और अपराधी पस्त होगा।

Related Post

CM Vishnudev Sai

मुख्यमंत्री साय ने की दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना

Posted by - November 19, 2024 0
दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने आज मंगलवार को दंतेवाड़ा में बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की…
शेयर बाजार

‘ब्लैक फ्राइडे’ का दर्द भूला शेयर बाजार! जोरदार बढ़त के साथ सेंसेक्स पहुंचा इतने के पार

Posted by - March 2, 2020 0
बिजनेस डेस्क। मार्च महीने के पहले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानि आज सोमवार को शेयर बाजार में जोरदार बढ़त…
cm dhami

सीएम धामी से भारत स्काउट एवं गाइड के प्रतिनिधि दल ने की भेंट

Posted by - November 7, 2022 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) से सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में भारत स्काउट एवं गाइड की स्थापना…