Priyanka-Gandhi

UP में प्रयागराज दौरे पर पहुंची प्रियंका, निषाद समुदाय के लोगों से करेंगी मुलाकात

558 0
प्रयागराज। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी रविवार को प्रयागराज दौरे पर हैं। वह यहां निषाद समुदाय के लोगों से मुलाकात करेगी।कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रविवार को एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए चौका विकासखंड के बसवार ग्राम सभा पहुंचीं।वह यहां पहुंचकर पुलिस ज्यादती के शिकार हुए निषाद समाज के लोगों से मुलाकात कर उनसे उनका हाल जानेंगी।

ग्रामीण महिलाओं की मांग है कि उनका रोजगार शुरू हो। अब देखना यह है कि प्रियंका गांधी की मुलाकात के बाद क्या ग्रामीण की समस्याओं का समाधान हो पाएगा या प्रियंका गांधी पुलिस की ज्यादती का शिकार हुए ग्रामीणों की समस्या को लेकर कोई ठोस कदम उठाएंगी, क्या सभी पार्टियों की तरह यह भी कार्रवाई करने की मांग करेंगी।

 प्रियंका गांधी का बसवार ग्रामसभा में दौरा

इससे पहले बसवार ग्राम सभा में नायकों के साथ हुई घटना को लेकर इलाहाबाद संसदीय सीट से सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने भी निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना प्रतिनिधिमंडल इस गांव में भेज चुके हैं। अब कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव यहां आ रही हैं।

बसवार ग्राम सभा में निषाद समाज के साथ हुई घटना को लेकर हो रहे राजनीतिक दौरे को लेकर सभी पार्टियां अपना हित देख रही हैं, वही एक ग्राम सभा के रहने वाली ग्रामीण महिलाओं और निषाद समाज के लोगों का एक मत है कि उनका रोजगार दोबारा चालू हो। निषाद समाज के लोगों का कहना है कि यहां पर सभी लोग धरना देकर वापस चले जा रहे हैं, लेकिन रोजगार की बात कोई नहीं कर रहा है।

Related Post

CM Yogi

सीएम योगी ने युवाओं से की अपील, बोले-  नशे से जितना दूर रह सकें उतना ही अच्छा है

Posted by - August 12, 2023 0
लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International youth day) के अवसर पर ‘नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश’ अभियान का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM…
cm yogi

जेवर एयरपोर्ट पर एक्सपोर्ट हब स्थापित करेगी योगी सरकार, कृषि उत्पादों के निर्यात को मिलेगा बढ़ावा

Posted by - October 7, 2024 0
लखनऊ: योगी सरकार (Yogi Government) प्रदेश के किसानों की आय, कृषि उत्पादकता एवं कृषि से जुड़े उद्योगों को बढ़ावा देने…