लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को जनपद बहराइच और एटा में हुए सड़क हादसों में जान गंवाने वाले नागरिकों के प्रति गहरा दुःख प्रकट किया है।
उन्होंने (CM Yogi) दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
उल्लेखनीय है कि एटा जिले में गुरुवार की सुबह पिलुआ थाना क्षेत्रांतर्गत हाईवे पर एक बेकाबू कार ने मोटर साइकिल और मोपेड सवार लोगों को टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु हो गई। मरने वालों एक ही परिवार के सदस्य और हाथरस जिले के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
सीएम योगी ने यूपी में लव जेहाद व धर्मांतरण पर लगाया अंकुश
वहीं बहराइच के जरवलरोड थाना क्षेत्र स्थित लखनऊ बहराइच मार्ग मुस्तफाबाद चुरई पुरवा गांव के पास गुरुवार दोपहर कार मोटर साइकिल में टक्कर मारते हुए पेड़ से जा टकराई। हादसे में दो शिक्षक सहित चार लोगों की मौत हो गई। पांच लोगों की हालत गंभीर है।