CM Yogi

हाथरस केस में यह टोपी एक बार फिर सवालों के घेरे मेंः CM योगी

599 0

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने एक बार फिर सदन में समाजवादी पार्टी की टोपी का मुद्दा उछाला। उन्होंने कहा कि हाथरस केस में यह टोपी एक बार फिर सवालों के घेरे में है। हाथरस केस में एक बार फिर यह टोपी शर्मसार हुई है। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं, आखिर यह टोपी वाला कौन है।

दलितों की हत्या पर भड़की मायावती, योगी सरकार पर साधा निशाना

यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दौरान हाथरस मामले को लेकर पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चला। नेता प्रतिपक्ष ने एक पोस्टर दिखाते हुए कहा कि इस में भाजपा सांसद के साथ एक शख्स खड़ा है। इस पर सीएम (CM Yogi) ने समाजवादी पार्टी की टोपी पर मुद्दा उछाला और कहा कि हाथरस केस में यह टोपी एक बार फिर सवालों के घेरे में है।

नेता प्रतिपक्ष ने किया सवाल

इस पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने एक पोस्टर दिखाते हुए कहा कि इसमें भाजपा सांसद के साथ व्यक्ति खड़ा है। इस पर सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि वहां एक समाजवादी पार्टी की रैली होने वाली है। उस रैली में उस व्यक्ति के पोस्टर होर्डिंग लगे हैं।होर्डिंग, पोस्टर में समाजवादी पार्टी के नेताओं के भी चित्र हैं।

रामगोविंद चौधरी ने कहा कि सदन में बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचा तो वहां लोगों से पूछा कि मुख्यमंत्री कब आते थे, तो सब लोग चुप खड़े थे, लेकिन एक व्यक्ति ने कहा कि कभी-कभार। मैंने पूछा कभी कभार का मतलब। साल में एकाध बार आ जाया करते थे।  अगर मुख्यमंत्री अपने कार्यालय में नहीं बैठेंगे तो फिर राज्य का बेड़ा गर्क होना तय है।

सीएम ने कहा कि 2015- 16 में उत्तर प्रदेश की इज ऑफ डूइंग बिजनेस में 14वें स्थान पर था। आज उत्तर प्रदेश इज ऑफ डूइंग में दूसरे स्थान पर है। सारी व्यवस्थाएं वही हैं। हमने कार्य पद्धति बदली है।

प्रदेश को दिलाई है नई पहचान

योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि 10 लाख 90 हजार करोड़ रुपये की प्रदेश की कुल जीडीपी थी, लेकिन पिछले 4 वर्षो के अंदर ही उत्तर प्रदेश देश की दूसरी अर्थव्यवस्था बन गया है। आज उत्तर प्रदेश की जीडीपी इकोनामी 20 लाख करोड़ हो गई है। अगर हम अगले पांच वर्षों के लिए एक बार फिर आए तो उत्तर प्रदेश देश की पहली अर्थव्यवस्था होगी।

सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि लोग उत्तर प्रदेश से पलायन कर रहे थे। लोग यहां से भाग रहे थे। लोगों का विश्वास टूट चुका था। उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 45 हजार थी। आज प्रति व्यक्ति आय लगभग 95000 है। यह परिवर्तन है। प्रदेश में ईज आफ लिविंग को भी बेहतर किया गया है। सभी क्षेत्रों में समग्र प्रयास किया गया। यह आंकड़े हमारी सरकार के नहीं हैं, देश की नामी वित्तीय संस्थाओं और केंद्र सरकार के हैं।

Related Post

CM Yogi entered the fray for Delhi assembly elections

दिल्ली की दुर्गति करने का सबसे बड़ा अपराधी अरविंद केजरीवाल नाम का जीव हैः योगी

Posted by - January 23, 2025 0
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के रण में उतरे। उनकी…
Rail Roko

रेल रोकना कितना उचित?

Posted by - February 18, 2021 0
सियाराम पांडेय ‘शांत’ किसान नेताओं ने देश के कई राज्यों में रेल ट्रैक पर बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना…
Election Commission

जम्मू-कश्मीर में तीन और हरियाणा में एक चरण में मतदान, 4 अक्टूबर को नतीजे

Posted by - August 16, 2024 0
नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission) ने शुक्रवार को दो राज्यों जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) की…