थ्रेडिंग सेट करवाने के बाद होती है जलन, तो इस तरीके से पाएं छुटकारा

751 0

लखनऊ डेस्क। थ्रेडिंग करने के बाद कई बार त्वचा पर जलन और दाने हो जाते हैं। जिसकी वजह से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे उपाय लेकर आएं है जिसकी मदद से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। तो आइये जानें–

ये भी पढ़ें :-अगर आपको भी हो जाती है गले में खराश की समस्या, तो इन उपायों से करें दूर 

1-गुलाब जल लगाने के फायदे तो आपने जरूर सुने होगे। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप थ्रेडिंग के बाद  गुलाब जल लगाएंगी तो इससे आपके त्वचा का लालपन दूर हो जाएगा। यही नहीं गुलाब जल से दाने भी ठीक हो जाते हैं।  थ्रेडिंग के तुरंत बाद ही आप गुलाब जल को अपनी त्वचा पर लगा लें।

2-चंदन भी त्वचा को कई फायदे पहुंचाता है। आप थ्रेडिंग के बाद चंदन का लेप लगा सकती हैं, इससे  थ्रेडिंग से होने वाली जलन और दर्द कम हो जाता है।  आप चंदन में पानी मिलाकर इसका लेप बना लें फिर इसे अपनी त्वचा पर लगा लें। करीब 15 मिनट तक चंदन के लेप को अपने चेहरे पर लगा कर रखें , फिर इसे साफ पानी से धो लें।

3-अगर  थ्रेडिंग के बाद आपकी त्वचा पर जलन या दाने होने लगे तो आप इस स्थिति में खीरा लगा सकती हैं। करीब 2-3 मिनट तक खीरे को जलन वाली जगह पर लगाती रहें।खीरा ठंडा होता है , इसलिए इसे जलन वाली जगह पर लगाने से जल्द ही राहत मिल जाती है।

Related Post

दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवा 22 मार्च को रहेगी बंद, ‘जनता कर्फ्यू’ का समर्थन

Posted by - March 20, 2020 0
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण से लड़ने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ के…