धूम 3

आईमैक्स फॉर्मेट में बॉलीवुड की पहली फिल्म’धूम 3’के छह साल पूरे

1191 0

नई दिल्ली। यशराज बैनर तले बनी फिल्म ‘धूम 3’ ने  छह साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म में आमिर खान, अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ और उदय चोपड़ा मुख्य भूमिका में थे। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। फिल्म के छह साल पूरे होने पर यशराज फिल्म्स ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है।

फिल्म धूम 3 में अभिनेता आमिर खान थे डबल रोल में 

फिल्म धूम 3 छह साल पहले 20 दिसंबर, 2013 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिनेता आमिर खान डबल रोल में थे। फिल्म में वह शातिर चोर की भूमिका में थे, जो सर्कस चलता है। जो चोरी के कारनामों को अंजाम देने में नई तकनीक का प्रयोग करता है। फिल्म में आमिर की नकारात्मक भूमिका दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। फिल्म में आमिर के अपोजिट कैटरीना कैफ थी, जबकि फिल्म में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा पुलिस की भूमिका में थे।

‘धूम 3’ में आमिर खान ने नकारात्मक किरदार निभाया

फिल्म में जैकी श्रॉफ और सिद्धार्थ निगम भी अहम भूमिका में थे। ‘धूम 3’ को विजय कृष्ण आचार्य ने निर्देशित किया था, जबकि आदित्य चोपड़ा फिल्म ‘धूम 3’ निर्माता थे। धूम का पहला संस्करण 2004 में, जबकि ‘धूम 2’ 2006 में रिलीज हुई थी। यह दोनों ही फिल्में सुपरहिट हुई थी। पहली धूम में जॉन अब्राहम और दूसरी धूम में ऋतिक रोशन ने खलनायक की भूमिका निभाई थी, जबकि ‘धूम 3’ में आमिर खान ने नकारात्मक किरदार निभाया था।

यह फिल्म आइमैक्स के फॉर्मेट में विश्व स्तर पर हिन्दी, तमिल एवं तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी। ‘धूम 3’ भारत में आइमैक्स फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली फिल्म थी। बता दें कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 280 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Related Post

रणवीर सिंह

धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिस पहुंचे रणवीर सिंह , सेल्फी के लिए हुए पागल फैन्स

Posted by - September 15, 2019 0
मुम्बई। सुपरस्टार रणवीर सिंह को रविवार को खार स्थित धर्मा प्रोडक्शन के पुराने कार्यालय में स्पॉट किया गया। रणबीर के…
पूजा पुनेठा

पूजा पुनेठा ने नैनोटेक्नोलॉजी में पहला स्थान प्राप्त कर दो सौ यूरो की प्राइज मनी जीता

Posted by - February 26, 2020 0
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज की छात्रा पूजा पुनेठा ने आईआईटी, कानपुर में…