बबीता फोगाट बोलीं- मैं जायरा वसीम नहीं

जमातियों से मिल रही धमकी पर भड़कीं बबीता फोगाट, बोलीं- मैं जायरा वसीम नहीं

1528 0

नई दिल्‍ली। 2014 की कॉमनवेल्‍थ गोल्‍ड मेडलिस्‍ट पहलवान बबीता फोगाट पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आई हैं। इसके बाद उन्होंने धमकियां देने वालों को चेतावनी देते कहा कि वह डरने वाली नहीं है और हमेशा सच बोलती रहेंगी।

बबीता फोगाट ने पिछले कुछ दिनों में एक- दो ऐसे ट्वीट किए थे, जिस पर जमकर विवाद हो गया था

बता दें कि बबीता फोगाट ने पिछले कुछ दिनों में एक- दो ऐसे ट्वीट किए थे, जिस पर जमकर विवाद हो गया था। बबीता ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में उन्‍होंने जो भी ट्वीट किए थे, उसे लेकर उन्‍हें फेसबुक, ट्विटर, इंस्‍टाग्राम हर जगह धमकियां मिल रही है। कुछ लोग गालियां भी दे रहे हैं। फोन करके भी धमकियां दे रहे हैं।

2014 की कॉमनवेल्‍थ गोल्‍ड मेडलिस्‍ट पहलवान बबीता ने उन लोगों को चेतवानी देते हुए कहा कि वे लोग कान खोलकर सुन लें। एक बात अपने दिमाग में बैठा लें कि वह कोई जायरा वसीम नहीं है, जो ऐसी धमकियों से डरकर घर में बैठ जाएंगी।

उन्‍होंने कहा कि वह असली बबीता फोगाट हैं। वह अपने देश के लिए हमेशा लड़ी हैं और ऐसे ही लड़ती रहेंगी। बबीता ने कहा कि उन्‍होंने जो भी ट्वीट किया था, उस पर वह अभी भी कायम हैं और आगे भी रहेंगी, क्‍योंकि उन्‍होंने सिर्फ उन लोगों के बारे में लिखा है, जिन्‍होंने कोरोना के संक्रमण को फैलाया है।

बबीता ने लोगों से ही पूछते हुए सवाल दागे कि क्‍या तबलीगी जमात वाले अभी भी नंबर एक पर नहीं बने हुए हैं? क्‍या तबलीगी जमात वालों की संख्‍या अभी भी नंबर एक पर नहीं है? अगर उन लोगों ने इस संक्रमण को नहीं फैलाया होता तो अभी तक लॉकडाउन भी खुल गया होता और हिंन्‍दुस्‍तान से कोरोना भी हार गया होता।

अगर सच सुनना पसंद नहीं करते या तो अपनी आदत सुधार लें : बबीता 

बबीता ने कहा कि जिन लोगों को सच सुनने में परेशानी है, वह लोग एक बात और सुन लें कि वह हमेशा सच बोलती रहेंगी और सच लिखती रहेंगी। अगर सच सुनना पसंद नहीं करते या तो अपनी आदत सुधार लें या फिर सच सुनने की आदत डाल लें।

बबीता ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस भारत की दूसरी बड़ी समस्‍या, जमाती अभी भी पहले नंबर पर 

बबीता ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस भारत की दूसरी बड़ी समस्‍या है। जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है। उनके इस ट्वीट का कई लोगों ने विरोध किया। कुछ दिन पहले बबीता ने कुछ ऐसा ही विवादित ट्वीट किया था, जिसके चलते उनके अकाउंट से ट्विटर नियमों के चलते उस ट्वीट को हटा दिया गया था। वहीं उन्‍होंने खुद को जायरा वसीम इसलिए नहीं बताया क्‍योंकि दंगल फिल्‍म में गीता फोगाट की भूमिका निभाने वाली जायरा ने पिछले साल धर्म को वजह बताकर एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था।

Related Post

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है भाई दूज, जानें इसका महत्त्व

Posted by - October 23, 2019 0
लखनऊ डेस्क। भाई दूज पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है|  भाई दूज दीपावली…
CM Vishnudev Sai

केंद्रीय मंत्री खट्टर और मुख्यमंत्री साय ने विभागों के कामकाज की समीक्षा की

Posted by - July 10, 2024 0
रायपुर। केंद्रीय विद्युत और शहरी आवास मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) आज बुधावार काे छत्‍तीसगढ़ दौरे पर हैं।…
संजय बांगड़

संजय बांगड़ ने बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड का प्रस्ताव ठुकराया

Posted by - March 19, 2020 0
नयी दिल्ली। भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। बता…