अयोध्या। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को अयोध्या में जन विश्वास रैली को सम्बोधित करने से पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके बाद रामलला (Ramlala) के दर्शन किए।
यहां से वो सीधे हनुमान गढ़ी पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। यहां शाह को मंदिर के पुजारी ने भगवा पगड़ी पहनाई। हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने उन्हें गदा भी भेंट की। दर्शन करने के बाद शाह सीधे मणिरामदास छावनी पहुंचे।
शाह ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मंदिर निर्माण की प्रगति को लेकर बातचीत भी की। शाह ने ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी छावनी के महंत नृत्य गोपालदास से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
नए साल से पहले आशा बहुओं को सीएम योगी ने दिया स्मार्टफोन का तोहफा
इसके पहले, केंद्रीय गृहमंत्री शाह के रामकथा पार्क हैलीपैड पर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
गृहमंत्री शाह की जनसभा जीआईसी मैदान में चल रही है। शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा प्रमुख मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार के विकास कार्यों का भी जिक्र किया।
 
                         
                 
                                 
                     
                     
                     
                     
                    
